विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (Foreign Exchange Management Act, 1999/ FEMA Act, 1999)-
- FEMA Full Form = Foreign Exchange Management Act
- FEMA का पूरा नाम = विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के द्वारा सन् 1999 में पारित किया गया है।
- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के समय भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) थे।
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के तहत अवैध विदेशी मुद्रा रखने पर सिविल मुकदमा (Civil Offence/ दीवानी अपराध) दर्ज किया जाता है।
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के तहत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के तहत दोषी पाए जाने पर केवल आर्थिक जुर्माना लगाया जाता है।
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के तहत आरोपी व्यक्ति पर आरोप का केवल 3 गुना जुर्माना लगाया जाता है।
- विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA Act, 1999) के तहत आरोपों को सिद्ध करने और प्रमाण देने का उत्तरदायित्व जाँच एजेंसी का होता है।
विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (Foreign Exchange Regulation Act, 1973/ FERA Act, 1973) के स्थान पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (Foreign Exchange Management Act, 1999/ FEMA Act, 1999) लागू किया गया है।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-