Ads Area

जयगढ़ दुर्ग (जयपुर जिला, राजस्थान)

जयगढ़ दुर्ग (Jaigarh Fort)-

  • स्थित- जयपुर जिला, राजस्थान
  • आमेर के राजा मानसिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से जयगढ़ किले का निर्माण प्रारम्भ करवाया था।
  • मानसिंह की मृत्यु के बाद आमेर के राजा मिर्जा राजा जयसिंह ने जयगढ़ किले का निर्माण पूरा करवाया था।
  • सवाई जयसिंह ने जयगढ़ किले को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया था।

  • प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल के दौरान जयपुर के जयगढ़ दुर्ग की खुदाई करवाई गई थी।


जयगढ़ किले में स्थित इमारतें-

  • (I) दीया बुर्ज (7 मंजिला)
  • (II) सुरंगे
  • (III) विजयगढ़ी 
  • (IV) पानी के टांके
  • (V) खजाना
  • (VI) हथियार कारखाना
  • (VII) जयबाण तोप


(I) दीया बुर्ज (7 मंजिला)-

  • जयगढ़ के किल में दीया बुर्ज नामक लाइट हाउस स्थित है।

  • दीया बुर्ज 7 मंजिला लाइट हाउस है।


(II) सुरंगे-

  • जयगढ़ के किले में सुरंगे स्थित है।

  • सुरंगों के कारण जयगढ़ किले को रहस्यमयी किला कहा जाता है।


(III) विजयगढ़ी-

  • विजयगढ़ी जयगढ़ के किले में स्थित एक कमरा या जेल है।

  • विजयगढ़ी में राजनीतिक कैदियों को रखा जाता था।

  • सवाई जयसिंह ने अपने छोटे भाई विजय सिंह को जयगढ़ किले में स्थित विजयगढ़ी में रखा था।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads