Ads Area

जैसलमेर दुर्ग (जैसलमेर जिला, राजस्थान)

जैसलमेर दुर्ग (Jaisalmer Fort)-

  • स्थित- जैसलमेर जिला, राजस्थान
  • सन् 2013 में जैसलमेर का किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची (UNESCO World Heritage List) में शामिल किया गया था।
  • 1155 ई. में जैसलमेर के राजा जैसल भाटी ने जैसलमेर दुर्ग का निर्माण करवाया था।
  • जैसलमेर का किला त्रिकूट पहाड़ी (Trikoot) पर बना हुआ है।
  • जैसलमेर का किला त्रिभुजाकार आकृति में बना हुआ है।
  • जैसलमेर का किला चित्तौड़गढ़ दुर्ग के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा आवासीय किला है।
  • जैसलमेर का किला पीले पत्थरों का बना हुआ है इसलिए जैसलमेर के किले को सोनारगढ़ (Sonargarh) भी कहा जाता है।
  • जैसलमेर दुर्ग के निर्माण में कही भी चूने का प्रयोग नहीं किया गया है।
  • जैसलमेर दुर्ग में लकड़ी की छत बनी हुई है।
  • अबुल फजल के अनुसार केवल पत्थर की टांगे ही जैसलमेर पहुंच सकती है।
  • सत्यजीत रे (Satyajeet Ray) ने जैसलमेर किले पर "सोनार किला" नामक फिल्म बनाई थी।
  • सन् 2009 में जैसलमेर किले पर सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया था।


जैसलमेर के किले में स्थित इमारतें-

  • 1. 99 बुर्जे (Burjs)
  • 2. कमरकोट (Kamarkot)
  • 3. पार्श्वनाथ मंदिर (Parshwanath Temple)
  • 4. ऋषभदेव मंदिर (Rishabhdeo Temple)
  • 5. संभवनाथ मंदिर (Sambhavnath Temple)
  • 6. सर्वोत्तम विलास महल (Sarvottam Vilaas Mahal)
  • 7. मोती महल (Moti Mahal)
  • 8. रंग महल (Rang Mahal)
  • 9. जवाहर निवास महल (Jawahar Niwas Mahal)
  • 10. जिन भद्र सूरि भंडार" (Jinbhadar Suri Bhandar)
  • 11. जैसलु कुंआ (Jaisalu Well)


1. 99 बुर्जे (Burjs)-

  • जैसलमेर के किले के चारों तरफ के परकोटे के पास वाच टावर है जिन्हें बुर्ज कहा जाता है।

  • राजस्थान में सर्वाधिक बुर्जे जैसलमेर के किले में स्थित है।


2. कमरकोट (Kamarkot)-

  • जैसलमेर के किले का प्रकोटा घाघरेनूमा है जिसे कमरकोट कहा जाता है।


3. पार्श्वनाथ मंदिर (Parshwanath Temple)-

  • पार्श्वनाथ मंदिर जैसलमेर के किले में स्थित एक जैन मंदिर है।


4. ऋषभदेव मंदिर (Rishabhdeo Temple)-

  • ऋषभदेव मंदिर जैसलमेर के किले में स्थित एक जैन मंदिर है।


5. संभवनाथ मंदिर (Sambhavnath Temple)-

  • संभवनाथ मंदिर जैसलमेर के किले में स्थित एक जैन मंदिर है।


जैसलमेर के शाके-

  • 1. 1299 ई. में मूलराज प्रथम के शासन काल में अलाउद्दीन खिलजी ने जैसलमेर पर आक्रमण किया था इस समय जैसलमेर का पहला शाका हुआ था।
  • 2. दुर्जनसाल (Durjansal) के शासन काल में फिरोज तुगलक ने जैसलमेर पर आक्रमण किया था इस समय जैसलमेर का दूसरा शाका हुआ था।
  • 3. लूणकरण (Loonkaran) के शासन काल में कंधार के अमीर अली ने जैसलमेर पर आक्रमण किया था इस समय यहाँ केसरी किया गया था लेकिन जौहर नहीं हो पाया था अतः इसे आधा शाका कहा जाता है।
  • जैसलमेर के किले में ढाई शाके हुए है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad