Ads Area

भरतपुर दुर्ग (भरतपुर जिला, राजस्थान)

भरतपुर दुर्ग (Bharatpur Fort)-

  • स्थित- भरतपुर जिला, राजस्थान
  • महाराजा सूरजमल (Surajmal) ने भरतपुर किले का निर्माण करवाया था।
  • भरतपुर का किला पारिख दुर्ग का उदाहरण है।
  • भरतपुर किले के चारों तरफ खाई बनी हुई है उस खाई में सुजानगंगा नहर का पानी आता है।
  • सुजानगंगा नहर मोती झील से निकाली गई है।
  • बाणगंगा नदी व रुपारेल नदी के पानी को रोक कर मोती झील का निर्माण करवाया गया था। अर्थात् मोती झील में बाणगंगा व रुपारेल नदियों का पानी आता है।
  • भरतपुर के महाराजा जवाहर सिंह ने 1765 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया तथा इस समय दिल्ली से अष्टधातु के दरवाजे लेकर आये थे तथा इन दरवाजों को भरतपुर के किले में लगवाया था।
  • ये दरवाजे मूलरूप से चित्तौड़गढ़ किले के थे।
  • इस जीत की याद में भरतपुर किले में जवाहर बुर्ज (Jawahar Burj) का निर्माण करवाया गया था।
  • जवाहर बुर्ज में राजाओं का राजतिलक किया जाता था।
  • दूसरे अंग्रेज मराठा युद्ध के दौरान भरतपुर महाराजा रणजीत सिंह (Ranjeet Singh) ने मराठा सैनापति जसवन्त राव होल्कर को शरण दी थी।
  • जसवंत राव होल्कर को शरण देने के बाद अंग्रेज सैनापति लॉर्ड लेक (Lord Lake) ने भरतपुर पर पाँच आक्रमण किये थे लेकिन लॉर्ड लेक भरतपुर किले को जीत नहीं पाया था इसलिए भरतपुर किले को लोहागढ़ कहा जाता है।
  • इस जीत की याद में भरतपुर किले में फतेह बुर्ज का निर्माण करवाया गया था।
  • जोधपुर के कवि राजा बांकीदास जी ने महाराजा रणजीत सिंह की प्रशंसा की थी।
  • चालस मेटकॉफ (Charles Metcalfe) के अनुसार अंग्रेजों की प्रतिष्ठा भरतपुर आक्रमण में समाप्त हो गयी थी।


भरतपुर के किले में स्थित इमारतें-

  • (I) किशोरी महल
  • (II) लक्ष्मी महल
  • (III) दादी माँ का महल
  • (IV) गंगा मंदिर
  • (V) लक्ष्मण मंदिर
  • (VI) जामा मस्जिद
  • (VII) वजीर की कोठी


(I) किशोरी महल-

  • भरतपुर के किले में स्थित किशोरी महल रानी का महल है।


(II) लक्ष्मी महल-

  • भरतपुर के किले में स्थित लक्ष्मी महल रानी का महल है।


अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Fact)-

  • तमंचाशाही सिक्के (Tamancha Shahi)- भरतपुर रियसात के सिक्के

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad