जूनागढ़ दुर्ग (Junagarh Fort)-
- स्थित- बीकानेर जिला, राजस्थान
- दयालदास की ख्यात के अनुसार बीकानेर महाराजा रायसिंह जब बुरहानपुर में थे तब उनके मंत्री कर्मचन्द ने जूनागढ़ किले का निर्माण करवाया था।
- जूनागढ़ किला पुराने किले के स्थान पर ही बनाया गया था इसलिए जूनागढ़ के किले को जूनागढ़ कहा जाता है।
- जूना का अर्थ- पुराना होता है।
- बुरहानपुर नामक स्थान मध्य प्रदेश में स्थित है।
- जूनागढ़ के किले को "चिन्तामणि दुर्ग" (Chintamani Fort) भी कहा जाता है।
- जूनागढ़ के किले के अन्य नाम-
- (I) जमीर का जेवर (Jameer Ka Jevar)
- (II) राती घाटी का किला (Raatee Ghaatee Ka Kila)
- जूनागढ़ का किला चतुर्भुजाकार आकृति में बना हुआ है।
- जूनागढ़ का किला पारिख दुर्ग का उदाहरण है।
जूनागढ़ के किले में स्थित इमारतें-
- (I) 37 बुर्जें (Burjs)
- (II) अनूप महल (Anoop Mahal)
- (III) हरमंदिर (Harmandir)
- (IV) गंगा विलास महल (Ganga Vilas Mahal)
- (V) लिफ्ट (Lift)
(I) 37 बुर्जें (Burjs)-
- जूनागढ़ के किले में स्थित 37 बुर्जें वाच टावर है। अर्थात् वाच टावर को ही बुर्ज कहा जाता है।
(II) अनूप महल (Anoop Mahal)-
- जूनागढ़ के किले में स्थित अनूप महल में राजाओं का राजतिलक किया जाता था।
(III) हरमंदिर (Harmandir)-
- जूनागढ़ के किले में स्थित हरमंदिर एक महल है।