Ads Area

भारत के प्रमुख दोआब (Major Doabs of India)

भारत के प्रमुख दोआब (Major Doabs of India)-

  • दोआब की परिभाषा (Definition of Doab)
  • 1. सिन्धु सागर दोआब (Sindhu Sagar Doab)
  • 2. छाज दोआब (Chhaj Doab)
  • 3. रेचना दोआब (Rechna Doab)
  • 4. बारी दोआब (Bari Doab)
  • 5. बिस्त दोआब (Bist Doab)


दोआब की परिभाषा (Definition of Doab)-

  • नदियों के बीच के मैदानी भाग को दोआब कहते हैं। अर्थात् दो नदियों के बीच के मैदानी भाग को दोआब कहते हैं।


1. सिन्धु सागर दोआब (Sindhu Sagar Doab)-

  • सिन्धु नदी (Indus River) तथा झेलम नदी (Jhelum River) के बीच के दोआब क्षेत्र को सिन्धु सागर दोआब कहते हैं।


2. छाज दोआब (Chhaj Doab)-

  • झेलम नदी (Jhelum River) तथा चेनाब नदी (Chenab River) के बीच के दोआब क्षेत्र को छाज दोआब कहते हैं।


3. रेचना दोआब (Rechna Doab)-

  • चेनाब नदी (Chenab River) तथा रावी नदी (Ravi River) के बीच के दोआब क्षेत्र को रेचना दोआब कहते हैं।


4. बारी दोआब (Bari Doab)-

  • रावी नदी (Ravi River) तथा व्यास नदी (Beas River) के बीच के दोआब क्षेत्र को बारी दोआब कहते हैं।


5. बिस्त दोआब (Bist Doab)-

  • व्यास नदी (Beas River) तथा सतलुज नदी (Satluj River) के बीच के दोआब क्षेत्र को बिस्त दोआब कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad