Ads Area

भारत का अपवाह तंत्र (Drainage System of India)

भारत का अपवाह तंत्र (Drainage System of India)- (भारत की प्रमुख नदियां)

    • अपवाह तंत्र (Drainage System)
    • महान जल विभाजक (Great Water Divide)
    • भारत का अपवाह तंत्र (Drainage System of India)

    • हिमालय अपवाह तंत्र तथा प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र में अंतर (Difference between Himalayan Drainage System and Peninsular Drainage System)

    • भारत की प्रमुख नदियां (Major Rivers of India)


    अपवाह तंत्र (Drainage System)-

    • किसी निश्चित मार्ग में जल के प्रवाह को अपवाह (Drainage) कहते हैं।
    • नदी और उसकी सहायक नदियां मिलकर अपवाह तंत्र (Drainage System) का निर्माण करती है।
    • जिस क्षेत्र से नदी को वर्षा (Rain) और हिमनद जल (Glacial Water) प्राप्त होता है उसे नदी का बेसिन (Basin of River) या जलग्रहण क्षेत्र (Catchment Area) या अपवाह द्रोणी कहते हैं।


    महान जल विभाजक (Great Water Divide)-

    • भारत का महान जल विभाजक तिब्बत (Tibet) में मानसरोवर झील (Mansarovar Lake) से शुरू होकर कामेट पर्वत (Kamet Mounatin) एवं अंबाला (Ambala) से होते हुए अरावली (Aravalli), विंध्याचल (Vindhyachal), सतपुड़ा (Satpura), पश्चिमी घाट (Western Ghat) तक पर्वत श्रृंखलाओं के रूप में कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक विस्तृत है।

    • महान जल विभाजक भारत में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) व अरब सागर अपवाह तंत्र (Arabian Sea Drainage System) को अलग करता है।


    भारत का अपवाह तंत्र (Drainage System of India)-

    • भारत के अपवाह तंत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। जैसे-
    • 1. सागरीय अभिविन्यास के आधार पर (Based on Ocean Orientation)
    • 2. उद्गम के आधार पर (Based on Origin)


    1. सागरीय अभिविन्यास के आधार पर (Based on Ocean Orientation)-

    • भारत में सागरीय अभिविन्यास के आधार पर अपवाह तंत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जैसे-
    • (I) बंगाल की खाड़ी अपवाह तंत्र (Bay of Bengal Drainage System)- 77%
    • (II) अरब सागर अपवाह तंत्र (Arabian Sea Drainage System)- 18%
    • (III) अंतः स्थलीय अपवाह तंत्र (Inland Drainage System)- 5%


    2. उद्गम के आधार पर (Based on Origin)-

    • भारत में उद्गम के आधार पर अपवाह तंत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। जैसे-
    • (I) हिमालय अपवाह तंत्र (Himalaya Drainage System)
    • (II) प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र (Peninsular Drainage System)


    भारत की अन्य नदियां (Other Rivers of India)-

    • (I) शेतरुनिजी नदी (Shetruniji River)- गुजरात
    • (II) भद्रा नदी (Bhadra River)- गुजरात
    • (III) ढाढर नदी (Dhadhar River)- गुजरात
    • (IV) वैतरणा नदी (Vaitarna River)- महाराष्ट्र
    • (V) बेढती नदी (Bedhti River/ Gangavali River)- कर्नाटक

    • (VI) पाम्बा नदी (Pamba River)- केरल


    भारत की प्रमुख नदियां (Major Rivers of India)-

    Post a Comment

    0 Comments

    Top Post Ad

    Below Post Ad