Ads Area

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index- NAQI)

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (National Air Quality Index- NAQI)-

  • पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) द्वारा स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत सन् 2014 में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक को तैयार करवाया गया था।
  • राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) की आउटलाईन "एक नम्बर - एक रंग - एक वर्णन" (One Numbar-One Color-One Description) है।
  • राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आईआईटी कानपुर (IIT Kan) तथा अन्य विशेषज्ञों की सहायता से तैयार करवाया गया था।
  • राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) की निगरानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (State Pollution Control Board) मिलकर करते हैं।


राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुख्य उद्देश्य (Main Objective of National Air Quality Index)-

  • वायु की गुणवत्ता के बारे में आसान भाषा में जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध करवाना जिसे आम आदमी आसानी से समझ सके।
  • बड़े शहरों की वायु की गुणवत्ता की जाँच करना।
  • राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (NAQI) में वायु की गुणवत्ता का मापन 8 प्रदूषकों की उपस्थिति के आधार पर किया जाता है। जैसे-
  • 1. PM 2.5 (PM = Particulate Matter/ कणीय पदार्थ)
  • 2. PM 10 (PM = Particulate Matter/ कणीय पदार्थ)
  • 3. कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide- CO)
  • 4. सल्फर डाइऑक्साइड (Sulfur Dioxide- SO2)
  • 5. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen Dioxide- NO2)
  • 6. सीसा (Pb)
  • 7. ओजोन (Ozone- O3)
  • 8. अमोनिया (NH3)


राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में वायु की 6 श्रेणियां है। (There are 6 categories of air in the National Air Quality Index) जैसे-

  • 1. अच्छा (Good)
  • 2. संतोषजनक (Satisfactory)
  • 3. मध्यम प्रदूषित (Moderately Polluted)
  • 4. खराब (Poor)
  • 5. अधिक खराब (Very Poor)
  • 6. चिन्ताजनक (Severe)


1. अच्छा (Good)-

  • श्रेणी (Category)- अच्छा (Good)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 0 से 50 तक
  • एक रंग (One Color)- गहरा हरा (Dark Green)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- इसमें वायु के कारण न्यूमतम प्रभाव होता है।


2. संतोषजनक (Satisfactory)-

  • श्रेणी (Category)- संतोषजनक (Satisfactory)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 51 से 100 तक
  • एक रंग (One Color)- हरा (Green)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- यहाँ पर संवेदनशील व्यक्तियों को सांस लेने में थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है।


3. मध्यम प्रदूषित (Moderately Polluted)-

  • श्रेणी (Category)- मध्यम प्रदूषित (Moderately Polluted)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 101 से 200 तक
  • एक रंग (One Color)- पीला (Yellow)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- यहाँ पर श्वसन तंत्र व हृदय जनित रोगों से ग्रसित लोगों को सांस लेने में कठिनाई आ सकती है।


4. खराब (Poor)-

  • श्रेणी (Category)- खराब (Poor)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 201 से 300 तक
  • एक रंग (One Color)- केसरिया (Saffron)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- यहाँ पर लम्बे समय तक रहने से अधिकांश व्यक्तियों को सांस लेने में दिक्कत आती है।


5. अधिक खराब (Very Poor)-

  • श्रेणी (Category)- अधिक खराब (Very Poor)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 301 से 400 तक
  • एक रंग (One Color)- हल्का लाल (Light Red)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- यहाँ पर लम्बे समय तक रहने से श्वसन तंत्र से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकता है।


6. चिन्ताजनक (Severe)-

  • श्रेणी (Category)- चिंताजनक (Severe)
  • माप (Scale) या एक नम्बर (One Number)- 401 से अधिक
  • एक रंग (One Color)- गहरा लाल (Dark Red)
  • प्रभाव (Impact) या एक वर्णन (One Description)- स्वस्थ व्यक्ति के श्वसन तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव एवं फेफड़े और हृदय संबंधित रोगों से ग्रसित व्यक्ति के स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads