रणथम्भौर दुर्ग (Ranthambore Fort)-
- स्थित- सवाई माधोपुर जिला, राजस्थान
- सन् 2013 में रणथम्भौर का किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची (UNESCO World Heritage List) में शामिल किया गया था।
- रणथम्भौर के किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में चौहान राजाओं ने करवाया था।
- रणथम्भौर का किला घने जंगल में बना हुआ है इसलिए रणथम्भौर का किला एक एरण दुर्ग का उदाहरण है।
- रणथम्भौर का किला अण्डाकार आकृति की पहाड़ी पर स्थित है इसलिए अबुल फजल के अनुसार अन्य सभी किले नंगे है लेकिन रणथम्भौर का किला बख्तर बंद है।
रणथम्भौर दुर्ग में स्थित इमारतें-
- 1. जौंरा-भौंरा (Jaunra Bhaunra)
- 2. जोगी महल (Jogi Mahal)
- 3. सुपारी महल (Supari Mahal)
- 4. नवलखा दरवाजा (Navlakha Darwaja)
- 5. अकबर की टकसाल (Akbar's Mint)
- 6. त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesg Temple)
- 7. पीर सदरुद्दीन की दरगाह (Peer Sadrruddin Ki Dargah)
1. जौंरा-भौंरा (Jaunra Bhaunra)-
- जौंरा भौंरा रणथम्भौर के किले में स्थित एक अनाज का भंडार है।