Ads Area

कुम्भलगढ़ दुर्ग (राजसमंद जिला, राजस्थान)

कुम्भलगढ़ दुर्ग (Kumbhalgarh Fort)-

  • स्थित- कुम्भलगढ़, राजसमंद जिला, राजस्थान

  • सन् 2013 में कुम्भलगढ़ का किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची (UNESCO World Heritage List) में शामिल किया गया था।

  • मौर्य सम्राट सम्प्रति ने कुम्भलगढ़ किले का निर्माण करवाया था।
  • कालांतर में महाराणा कुम्भा ने कुम्भलगढ़ किले को दोबारा बनवाया था।
  • कुम्भलगढ़ किले के परकोटे की लम्बाई 36 किलोमीटर है।
  • कुम्भलगढ़ किले के परकोटे की चौड़ाई इतनी है की 4 घोड़े एक साथ दौड़ सकते हैं।
  • अबुल फजल के अनुसार कुम्भलगढ़ किले के परकोटे की ऊँचाई इतनी है की किले को नीचे से ऊपर की तरफ देखने पर व्यक्ति की पगड़ी गिर जाती है।
  • कर्नल जेम्स टॉड ने कुम्भलगढ़ के किले की तुलना यूरोप के एट्रुस्कन किले से की थी।


कुम्भलगढ़ दुर्ग में स्थित इमारतें-

  • 1. झाली रानी का मालिया (Jhali Rani Ka Maliya)

  • 2. मामादेव कुंड (Mamadev Kund)

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads