Ads Area

राज्य वित्त आयोग (State Finance Commission)

राजस्थान राज्य वित्त आयोग (Rajasthan State Finance Commission)- 

  • राजस्थान के वित्त आयोग (Finance Commission of Rajasthan)-

  • 1. पहला राज्य वित्त आयोग (First State Finance Commission)
  • 2. दूसरा राज्य वित्त आयोग (Second State Finance Commission)
  • 3. तीसरा राज्य वित्त आयोग (Third State Finance Commission)
  • 4. चौथा राज्य वित्त आयोग (Fourth State Finance Commission)
  • 5. पांचवां राज्य वित्त आयोग (Fifth State Finance Commission)
  • 6. छठा राज्य वित्त आयोग (Sixth State Finance Commission)


1. पहला राज्य वित्त आयोग (First State Finance Commission)-

  • गठन- पहले राज्य वित्त आयोग का गठन सन् 1995 में किया गया था
  • अध्यक्ष- पहले राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के.के. गोयल थे।
  • के.के. गोयल = कृष्ण कुमार गोयल


2. दूसरा राज्य वित्त आयोग (Second State Finance Commission)-

  • अध्यक्ष- दूसरे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हीरालाल देवपुरा थे।
  • हीरालाल देवपुरा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री है।
  • हीरालाल देवपुरा एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे है।


3. तीसरा राज्य वित्त आयोग (Third State Finance Commission)-

  • अध्यक्ष- तीसरे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष माणिकचंद सुराणा थे।


4. चौथा राज्य वित्त आयोग (Fourth State Finance Commission)-

  • अध्यक्ष- चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बी.डी. कल्ला थे।

  • बी.डी. कल्ला वर्तमान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री है।


5. पांचवां राज्य वित्त आयोग (Fifth State Finance Commission)-

  • अध्यक्ष- पांचवें राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति किरण थी।

  • श्रीमती ज्योति किरण राजस्थान में राज्य वित्त आयोग की एकमात्र महिला अध्यक्ष है।


6. छठा राज्य वित्त आयोग (Sixth State Finance Commission)-

  • अध्यक्ष- छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रदुमन सिंह है।
  • राजस्थान में छठा वित्त आयोग 13 अप्रैल 2021 को बनाया गया था।
  • वर्तमान में राजस्थान में छठा राज्य वित्त आयोग चल रहा है।
  • छठे वित्त आयोग के सदस्य-
  • (I) लक्ष्मण सिंह रावत
  • (II) अशोक कुमार लाहोटी

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad