डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना (Design Linked Incentive Scheme- DLI)/ DLI Scheme-
- DLI Full Form = Design Lined Incentive Scheme
- DLI का पूरा नाम = डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना
- डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना (DLI) का शुभारंभ भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information technology) के द्वारा जून 2022 में किया गया था।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information technology) ने सेमीकंडक्टर डिजाइन में शामिल घरेलू उद्योग में अक्षमताओं को ऑफसेट करने के लिए डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना () की घोषणा की है ताकि न केवल मूल्य-श्रृंखला में आगे बढ़े बल्कि देश में सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूत किया जा सके।
- CDAC नोडल एजेंसी के रूप में डिजाइन आधारित प्रोत्सागन योजना () के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है।
डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य (Objective of Design Based Incentive Scheme)-
- डिजाइन आधारित प्रोत्साहन योजना (DLI) का उद्देश्य दूरसंचार (Telecom) और नेटवर्किंग (Networking) उत्पादों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) के हिस्से के रूप में 5G के लिए एक मजबूत कारोबारी माहौल तैयार करना।
- PLI Full Form = Production Linked Incentive Scheme
- PLI का पूरा नाम = उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना
- घरेलू कंपनियों, स्टार्टअप्स (Startups) और एमएसएमई (MSMEs) के विकास को पोषण और सुविधा प्रदान करना।
- सेमीकंडक्टर सामग्री और देश में तैनात इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में शामिल आईपी (IPs) में महत्वपूर्ण स्वदेशीकरण प्राप्त करना, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आयात प्रतिस्थापन और मूल्यवर्धन की सुविधा मिलती है।
- स्टार्टअप्स (Startups) और एमएसएमई (MSMEs) के लिए सेमीकंडक्टर डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच को मजबूत और सुगम बनाना।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-