राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (National Investment and Infrastructure Fund- NIIF)-
- NIIF Full Form = National Investment and Infrastructure Fund
- NIIF का पूरा नाम = राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि या राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी।
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) अर्द्ध संप्रभु निधि (Quasi Sovereign Fund) है।
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) एक प्रकार का अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेट फंड है।
निगम मुख्यालय (Corporate Headquarter)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) का मुख्यालय या निगम मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।
पंजीकृत मुख्यालय (Registered Headquarter)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) का पंजीकृत मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) में 49% फंड सरकार का है तथा शेष 51% घरेलू व विदेशी स्रोत निवेश करेंगे।
राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि का उद्देश्य (Objective of National Investment Infrastructure Fund)-
- इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में लॉन्ग टर्म कैपिटल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) की शुरुआत की गई है।
राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि के प्रकार (Types of National Investment Infrastructure Fund)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) में तीन प्रकार के फंड है। जैसे-
- 1. मास्टर फंड (Master Fund)
- 2. फंड ऑफ फंड (Fund of Fund)
- 3. स्ट्रैटेजिक फंड (Strategic Fund)
1. मास्टर फंड (Master Fund)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) में मास्टर फंड जैसे-
- (I) रोड के लिए (For Road)
- (II) पोर्ट के लिए (For Port)
- (III) एयरपोर्ट के लिए (For Airport)
- (IV) एनर्जी के लिए (For Energy)
- (V) रेलवे के लिए (For Railway)
2. फंड ऑफ फंड (Fund of Fund)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) में फंड ऑफ फंड अन्य कई परियोजनाओं के लिए है।
3. स्ट्रैटेजिक फंड (Strategic Fund)-
- राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (NIIF) में स्ट्रैटेजिक फंड शेयर बाजार (Stock Market) के लिए है।