Ads Area

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)-

  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojana) भी कहते हैं।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2017 में की गई थी।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई दिल्ली में दीनदयाल ऊर्जा भवन में किया गया था।
  • प्रधानमंत्री सहज बिलजी हर घर योजना- सौभाग्य की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर की गई थी।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में बीपीएल (BPL) को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाता था।
  • BPL Full Form = Below Poverty Line
  • BPL का पूरा नाम = गरीबी रेखा से नीचे
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में एपीएल (APL) को 500 रुपये कनेक्शन हेतु देना होता था।
  • APL Full Form = Above Poverty Line
  • APL का पूरा नाम = गरीबी रेखा से ऊपर
  • सौभाग्य योजना का कार्यान्वयन भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा।
  • सौभाग्य योजना में भारत के ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
  • ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) पूरे भारत में सौभाग्य योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी बनी रहेगी।
  • REC Full Form = Rural Electrification Corporation Limited
  • REC का पूरा नाम = ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
  • ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) कंपनी भारत की महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है।
  • ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) कंपनी भारत सरकार का उपक्रम है।
  • ग्रमीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) कंपनी को महारत्न कंपनी का दर्जा 22 सितंबर 2022 को दिया गया था।


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का उद्देश्य (Objective of Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)-

  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य की शुरुआत बिजली कनेक्शन प्रदान करने हेतु की गई थी।


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का लक्ष्य (Target of Prime Minister Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)-

  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य का लक्ष्य वर्ष 2018 तक भारत के हर गाँव तक बिजली पहुँचाना था।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य का लक्ष्य वर्ष 2022 तक भारत के हर घर तक बिजली पहुंचाना था।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 24×7 घंटे बिलजी उपलब्ध कराना था।


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की विशेषताएं (Features of Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)-

  • सौभाग्य योजना से सभी इच्छुक परिवारों तक बिजली की पहुंच।
  • मिट्टी के तेल के लिए प्रतिस्थापन।
  • स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार।
  • सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार।
  • नौकरी के अवसरों में वृद्धि।
  • जीवन की बेहतर गुणवत्ता, विशेष रूप से महिलाओं के लिए दैनिक कार्यों में।
  • सौभाग्य योजना ट्रांसफार्मर, तार तथा मीटर जैसे उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान करेगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad