बाणगंगा नदी (Banganga River)-
- उद्गम (Origin)- बाणगंगा नदी का उद्गम बैराठ पहाड़ी (कोटपुतली-बहरोड़) से होता है।
- अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
- (I) जयपुर जिला
- (II) कोटपुतली-बहरोड़ जिला
- (III) दौसा जिला
- (IV) भरतपुर जिला
- बाणगंगा नदी के अन्य नाम (Other Name of Banganga River)-
- (I) अर्जुन की गंगा (Ganga of Arjun)
- (II) ताला नदी (Tala River)
- (III) रुण्डित नदी (Beheaded River)
- विशेषताएं (Features)-
- (I) वे सहायक नदियां जो मुख्य नदी में गिरने से पहले समाप्त हो जाती है उन्हें रुण्डित नदी कहा जाता है।- जैसे- बाणगंगा नदी
- (II) बाणगंगा नदी राजस्थान की अन्तः प्रवाही नदी है।
- (III) बाणगंगा नदी को 2012 से अन्तः प्रवाही नदियों में शामिल किया गया है।
- (IV) बाणगंगा नदी पहले उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में जाकर मिलती थी।
बाणगंगा की बांध परियोजनाएं (Dam Projects of Banganga)-
- 1. रामगढ़ बांध (Ramgarh Dam)
- 2. अजान बांध (Ajan Dam)
1. रामगढ़ बांध (Ramgarh Dam)-
- स्थित- जयपुर ग्रामीण
- रामगढ़ बांध बाणगंगा नदी पर बना हुआ है।
2. अजान बांध (Ajan Dam)-
- स्थित- केवलादेव (भरतपुर)
- अजान बांध बाणगंगा नदी पर बना हुआ है।
- जब अजान बांध में पानी की कमी होती है तब जलापूर्ति यमुना लिंक नहर (Yamuna Link Canal) एवं पाँचना बांध से की जाती है।
- यमुना लिंक नहर यमुना नदी से निकाली गई है।
- पाँचना बांध गंभीर नदी पर बना हुआ है।