प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri SVANIDHI Yojana/ PM SVANidhi)-
- PM SVANidhi Full Form = Pradhan Mantri Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi
- PM SVANidhi का पूरा नाम = प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि
- शुरुआत (Launched)- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत 1 जून 2020 को की गई थी।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANIDHI) के तहत दुकानदार और छोटे अथवा रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं (Street Vendors) को 10,000 रुपये तक का कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan) प्रदान किया जाता है।
- इस पूंजी (ऋण) को चुकाने के लिए 1 वर्ष का समय दिया जाता है।
- कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan) के बदले किसी भी प्रकार की जमानत (Security) या कॉलेटरल (Collateral) की आवश्यकता नहीं होगी।
- वर्तमान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANIDHI) में कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan) को 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है।
- छोटे दुकानदारों और फेरी वालों अर्थात् रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं (Street Vendors) को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए पीएम स्वनिधि (PMSVANIDHI) योजना की शुरुआत की गई थी।
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANIDHI) की शुरुआत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के द्वारा प्रारम्भ की गई थी।