Ads Area

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM)

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Karam Yogi Maan-dhan Yojana- PM-KYM)-

  • PM-KYM Full Form = Pradhan Mantri Karam Yogi Maan-dhan Yojana
  • PM-KYM का पूरा नाम = प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) एक पेंशन योजना है।
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को प्रधानमंत्री कर्म योगी पेंशन योजना भी कहा जाता है।
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी पेंशन योजना (PM-KYM) की घोषणा बजट 2019-20 में की गई थी।


अर्हता या पात्रता (Eligibility)-

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) छोटे खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों के लिए पेंशन योजना है।
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) के तहत कोई भी दुकानदार और खुदरा व्यापारी जो जीएसटी (GST) के तहत पंजीकृत है और जिसका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपये तक है वो इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  • GST Full Form = Goods and Services Tax
  • GST का पूरा नाम = वस्तु एवं सेवा कर
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के व्यापारी शामिल हो सकते हैं।


पेंशन (Pension)-

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों को प्रतिमाह 3000 रुपये दिए जाएंगे।


प्रीमियम (Premium)-

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) का लाभ उठाने के लिए प्रति माह एक निश्चित राशि (आयु के अनुसार 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच) का निवेश करना होगा। 

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) एक समान पेंशन प्रीमियम योगदान योजना है जिसमें केंद्र सरकार लाभार्थी के खाते में एक समान राशि का योगदान करेगी।


क्रियान्वयन (Implementation)-

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना (PM-KYM) का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करेगी।
  • LIC Full Form = Life Insurance Corporation of India
  • LIC का पूरा नाम = भारतीय जीवन बीमा निगम

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad