Ads Area

साम्प्रदायिक पंचाट (Communal Award)

साम्प्रदायिक पंचाट (Communal Award)-

  • समय- 16 अगस्त, 1932 ई.

  • साम्प्रदायिक पंचाट ब्रिटिश प्रधानमंत्री 'रैम्जे मेक्डॉनल्ड' (Ramsay MacDonald) द्वारा जारी किया गया।
  • साम्प्रदायिक पंचाट के तहत दलितों (Dalit) को पृथक निर्वाचन (Separate Electorate) दिया गया।
  • गाँधीजी इस समय पूना की 'यरवदा जेल' (Yerwada Jail) में थे।
  • गाँधीजी ने साम्प्रदायिक पंचाट के खिलाफ 20 सितम्बर 1932 ई. से भूख हड़ताल प्रारम्भ की।


पूना समझौता (Poona Pact)-

  • समय- 26 सितम्बर, 1932 ई.
  • मध्य- पूना समझौता गाँधीजी व दलित नेता भीमराव अम्बेडकर के मध्य हुआ।
  • मध्यस्थ- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, राजगोपालाचार्य, पुरुषोत्तम दास टंडन, केलकर, जयकर, तथा मदन मोहन मालवीय ने पूना समझौता करवाया था।
  • समझौते के प्रावधान (Provisions of Poona Pact)-
  • (I) भीमराव अम्बेडकर ने पृथक निर्वाचन (Separate Electorate) को अस्वीकार कर दिया।
  • (II) इन्होंने सामान्य आरक्षण (General Reservation) को स्वीकार किया तथा इसके लिए प्रांतीय विधायिकाओं में आरक्षित सीटों 71 से बढ़ाकर 148 कर दी गई तथा केंद्रीय विधायिका या केंद्रीय विधानसभा में दलित वर्ग के लिए 18% सीटें आरक्षित की गई।
  • पूना समझौते के लिए रवीन्द्र नाथ टैगोर ने गाँधीजी को धन्यवाद कहा।
  • पूना समझौते पर कुल 17 लोगों ने हस्ताक्षर किये।
  • पूना समझौते पर गाँधीजी ने हस्ताक्षर नहीं किये।
  • मदन मोहन मालवीय ने पूना समझौते पर गाँधीजी की तरफ से हस्ताक्षर किये।
  • पूना समझौते के बाद गाँधीजी ने अपना जीवन हरिजनों के उत्थान में समर्पित कर दिया।
  • गाँधीजी ने दलितों को हरिजन नाम दिया।
  • गाँधीजी ने हरिजन (Harijan) नामक समाचार पत्र शुरू किया।
  • गाँधीजी ने हरिजन सेवक संघ (अखिल भारतीय अस्पृश्यता विरोधी लीग) की स्थापना की तथा घनश्यान दास बिड़ला को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। तथा राजस्थान में इसका अध्यक्ष हरविलास शारदा को बनाया गया था।


डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के राजनीतिक दल (Political Parties of Dr. B.R. Ambedkar)-

  • (I) इंडिपेंडेट लेबर पार्टी (Independent Labor Party)- 1936
  • 1942 में इंडिपेंडेट लेबर पार्टी का नामक बदलकर ऑल इंडिया शेड्यूल्ड कास्ट फेडेरेशन (All India Scheduled Caste Federation) कर दिया गया।
  • (II) ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन (All India Depressed Class Association)


ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास कांफ्रेन्स (All India Depressed Class Conference)-

  • यह दल एम.सी. राजा (M.C. Raja) का था।


ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास लीग (All India Depressed Class League)-

  • यह दल जगजीवन राम (Jagjivan Ram) का था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad