Ads Area

राजस्थान में पर्यटन (Tourism in Rajasthan)

राजस्थान में पर्यटन (Tourism in Rajasthan)-

  • (A) परिचय (Introduction)
  • (B) राजस्थान पर्यटन आगमन आंकड़े (Rajasthan Tourism Arrival Data)
  • (C) राजस्थान के पर्यटन सर्किट (Tourism Circuit of Rajasthan)
  • (D) राजस्थान के पर्यटन स्थल (Tourism Site of Rajasthan)
  • (E) राजस्थान की पर्यटन नीतियां (Tourism Policies of Rajasthan)


(A) परिचय (Introduction)-

  • पर्यटन को 4 मार्च 1989 को "मोहम्मद यूनुस समिति" के अनुमोदन (Recommendation) के बाद उद्योग का दर्जा दिया गया।
  • राजस्थान में कुल 4 पर्यटन संभाग है। जैसे-
  • 1. जोधपुर
  • 2. अजमेर
  • 3. उदयपुर
  • 4. कोटा
  • राजस्थान के पर्यटन विभाग का स्लोगन (Slogan) "पधारो म्हारे देश" (Padharo Mhare Des) है।
  • राजस्थान के पर्यटन विभाग की टैग लाईन (Tagline) "राजस्थान द इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया" (Rajasthan The Incredible State of India) है।
  • राजस्थान के पर्यटन विभाग का प्रतीकात्मक पशु (Symbolic Animal) ऊंट (Camel) है।


(B) राजस्थान पर्यटन आगमन आंकड़े (Rajasthan Tourism Arrival Data)-

  • राजस्थान में पर्यटन आगमन के आंकड़े-
  • 1. राजस्थान में कुल पर्यटन आगमन (2021)- 220.24 लाख
  • 2. राजस्थान में कुल पर्यटन आगमन (2022)- 986.32 लाख जिसमें-
  • (I) स्वदेशी पर्यटक (Domestic Tourist)- 983.24 लाख
  • (II) विदेशी पर्यटक (Foreign Tourist)- 3.08 लाख


(C) राजस्थान के पर्यटन सर्किट (Tourism Circuit of Rajasthan)-

  • राजस्थान में पर्यटन सर्किट-
  • 1. सामान्य पर्यटन सर्किट (General Tourism Circuit)- 10
  • 2. पुरातात्विक पर्यटन सर्किट (Archaeological Tourism Circuit)- 7
  • 3. ईको एडवेंचर पर्यटन सर्किट (Eco Adventure Tourism Circuit)- 10
  • 4. वाईल्डलाईफ पर्यटन सर्किट (Wildlife Tourism Circuit)- 7
  • 5. ट्राइबल पर्यटन सर्किट (Trible Tourism Circuit)- 4
  • 6. आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट (Spiritual Tourism Circuit)


1. सामान्य पर्यटन सर्किट (General Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में कुल 10 सामान्य पर्यटन सर्किट है। जैसे-

  • सर्किट- शामिल क्षेत्र

  • (I) शेखावाटी पर्यटन सर्किट- सीकर, झुंझुनूं, चूरू
  • (II) अलवर पर्यटन सर्किट- सिलीसेढ़, सरिस्का
  • (III) भरतपुर पर्यटन सर्किट- डीग, धौलपुर
  • (IV) रणथम्भौर पर्यटन सर्किट- रणथम्भौर (सवाई माधोपुर), टोंक
  • (V) हाड़ौती पर्यटन सर्किट- कोटा, बूंदी, झालावाड़
  • (VI) ढूंढाड़ पर्यटन सर्किट- आमेर (जयपुर), रामगढ़ (जयपुर), सामोद (जयपुर), आभानेरी (दौसा)
  • (VII) मरु त्रिकोण पर्यटन सर्किट- जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर
  • (VIII) माउंट आबू पर्यटन सर्किट- सिरोह, जालौर, रणकपुर (पाली)
  • (IX) मेवाड़ पर्यटन सर्किट- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ (राजसमंद), नाथद्वारा (राजसमंद)
  • (X) मेरवाड़ा पर्यटन सर्किट- पुष्कर (अजमेर), मेड़ता (नागौर)


2. पुरातात्विक पर्यटन सर्किट (Archaeological Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में कुल 7 पुरातात्विक पर्यटन सर्किट है। जैसे-
  • (I) बीकानेर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (II) जोधपुर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (III) अजमेर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (IV) जयपुर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (V) भरतपुर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (VI) उदयपुर पुरातात्विक पर्यटन सर्किट
  • (VII) कोटा पुरातात्विक पर्यटन सर्किट


3. ईको एडवेंचर पर्यटन सर्किट (Eco Adventure Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में कुल 10 जिले ईको एडवेंचर पर्यटन सर्किट में शामिल है। जैसे-
  • (I) जैसलमेर
  • (II) जोधपुर
  • (III) जयपुर
  • (IV) अलवर
  • (V) राजसमंद
  • (VI) उदयपुर
  • (VII) सिरोही
  • (VIII) चित्तौड़गढ़
  • (IX) कोटा
  • (X) चित्तौड़गढ़


4. वाईल्डलाईफ पर्यटन सर्किट (Wildlife Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में कुल 7 जिले वाईल्डलाईफ पर्यटन सर्किट में शामिल है। जैसे-
  • (I) जयपुर
  • (II) अलवर
  • (III) धौलपुर
  • (IV) करौली
  • (V) राजसमंद
  • (VI) सिरोही
  • (VII) प्रतापगढ़


5. ट्राइबल पर्यटन सर्किट (Trible Tourism Circuit)-

  • राजस्थान के कुल 4 जिले जनजातीय पर्यटन सर्किट में शामिल है। जैसे-
  • (I) बांसवड़ा
  • (II) डूंगरपुर
  • (III) प्रतापगढ़
  • (IV) उदयपुर


6. आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट (Spiritual Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में निम्न प्रकार के आध्यात्मिक पर्यटन सर्किट है।-
  • (I) बुद्धा पर्यटन सर्किट (Buddha Tourism Circuit)- 2
  • (II) बालाजी पर्यटन सर्किट (Balaji Tourism Circuit)- 4
  • (III) कृष्णा पर्यटन सर्किट (Krishna Tourism Circuit)- 5
  • (IV) तीर्थ पर्यटन सक्रिट (Pilgrim Tourism Circuit)- 4


(I) बुद्धा पर्यटन सर्किट (Buddha Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में बुद्धा पर्यटन सर्किट में दो स्थल शामिल है। जैसे-
  • (A) बैराठ (जयपुर)
  • (B) झालावाड़


(II) बालाजी पर्यटन सर्किट (Balaji Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में बालाजी पर्यटन सर्किट में 4 स्थल शामिल है। जैसे-
  • (A) सालासर बालाजी (चूरू)
  • (B) वीर हनुमान बालाजी (सामोद, जयपुर)
  • (C) मेहंदीपुर बालाजी (दौसा)
  • (D) पांडुपोल (सरिस्का, अलवर)


(III) कृष्णा पर्यटन सर्किट (Krishna Tourism Circuit)-

  • केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना (2014-15) के तहत भारत के 5 राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडीशा) के 12 कृष्ण मंदिर या स्थलों को कृष्णा पर्यटन सर्किट में शामिल किये गये है।
  • राजस्थान में कृष्णा पर्यटन सर्किट में 5 स्थल शामिल है। जैसे-
  • (A) गोविंद देवजी मंदिर (जयपुर)
  • (B) गलताजी मंदिर (जयपुर)
  • (C) कनक वृंदावन मंदिर (जयपुर)
  • (D) खाटूश्यामजी मंदिर (खाटू, सीकर)
  • (E) श्रीनाथ जी मंदिर (नाथद्वारा, राजसमंद)


(IV) तीर्थ पर्यटन सक्रिट (Pilgrim Tourism Circuit)-

  • राजस्थान में तीर्थ पर्यटन सर्किट में 4 स्थल शामिल है। जैसे-
  • (A) अजमेर
  • (B) पुष्कर (अजमेर)
  • (C) नाथद्वारा (राजसमंद)
  • (D) महावीरजी (करौली)


(D) राजस्थान के पर्यटन स्थल (Tourism Site of Rajasthan)-

  • राजस्थान के तीन प्रकार के पर्यटन स्थल स्थित है। जैसे-

  • 1. ऐतिहासिक पर्यटन स्थल (Historical Tourism Site)
  • 2. सांसकृतिक पर्यटन स्थल (Cultural Tourism Site)
  • 3. भौगोलिक पर्यटन स्थल (Geographical Tourism Site)


1. ऐतिहासिक पर्यटन स्थल (Historical Tourism Site)-

  • राजस्थान के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल में निम्न शामिल है।-
  • (I) राजस्थान के पुरातात्विक स्थल या सभ्यता (Archaeological site or civilization of Rajasthan)
  • (II) राजस्थान के दुर्ग या किले (Forts of Rajasthan)
  • (III) राजस्थान के महल (Palaces of Rajasthan)


2. सांस्कृतिक पर्यटन स्थल (Cultural Tourism Site)-

  • राजस्थान के सांस्कृतिक पर्यटन स्थल में निम्न शामिल है।-
  • (I) राजस्थान के धार्मिक स्थल (Religious Places of Rajasthan)
  • (II) राजस्थान के पर्यटन महोत्सव (Tourism Festival of Rajasthan)


👉राजस्थान के पर्यटन महोत्सव की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।


3. भौगोलिक पर्यटन स्थल (Geographical Tourism Site)-

  • राजस्थान के भौगोलिक पर्यटन स्थल में निम्न शामिल है।-
  • (I) राजस्थान के बांध (Dams of Rajasthan)
  • (II) राजस्थान की झीलें (Lakes of Rajasthan)
  • (III) राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य (National Parks and Wildlife Sanctuaries in Rajasthan)


(E) राजस्थान की पर्यटन नीतियां (Tourism Policies of Rajasthan)-

  • 1. राजस्थान की पर्यटन नीतियां (Tourism Policies of Rajasthan)
  • 2. राजस्थान की पारिस्थितिकी पर्यटन नीतियां (Eco Tourism Policies of Rajasthan)
  • 3. राजस्थान की होटल नीतियां (Hotel Policies of Rajasthan)


1. राजस्थान की पर्यटन नीतियां (Tourism Policies of Rajasthan)-

  • राजस्थान की पहली पर्यटन नीति- 2001
  • राजस्थान की दूसरी पर्यटन नीति- 2007
  • राजस्थान की तीसरी पर्यटन नीति- 2015
  • राजस्थान की चौथी पर्यटन नीति- 9 सितम्बर 2020 (नवीनतम)


2. राजस्थान की पारिस्थितिकी पर्यटन नीतियां (Eco Tourism Policies of Rajasthan)-

  • राजस्थान की पहली पारिस्थितिकी पर्यटन नीति- 4 फरवरी, 2010

  • राजस्थान की दूसरी पारिस्थितिकी पर्यटन नीति- 15 जुलाई, 2021 (नवीनतम)


3. राजस्थान की होटल नीतियां (Hotel Policies of Rajasthan)-

  • राजस्थान की पहली होटल नीति- 2006 (नवीनतम)


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad