कांग्रेस का गया अधिवेशन (Gaya Session of Congress)-
- समय- 1922 ई.
- स्थान- गया, बिहार
- अध्यक्ष (President)- C.R. दास (C.R. Das)
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गया अधिवेशन में C.R. दास ने चुनाव में भाग लेने का प्रस्ताव रखा। लेकिन गाँधीजी के समर्थकों के कारण यह प्रस्ताव खारिज हो गया।
- इस अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक बार फिर 2 दलों में विभाजन हो गया। जैसे-
- 1. परिवर्तनवादी समर्थक (Pro-Changers)
- 2. अपरिवर्तनवादी समर्थक (No Changers)
1. परिवर्तनवादी समर्थक (Pro-Changers)-
- नेता (Leaders)-
- (I) C.R. दास (C.R. Das)
- (II) मोती लाल नेहरू (Moti Lal Nehru)
- (III) विठ्ठल भाई पटेल (Vitthal Bhai Patel)
- (IV) M.M. मालवीय (M.M. Malviya)
- (V) लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai)
- विचारधारा (Ideology)-
- (I) परिवर्तनवादी समर्थक बहिष्कार की नीति में परिवर्तन लाना चाहते थे।
- (II) परिवर्तनवादी समर्थक चुनावों में भाग लेना चाहते थे।
- (III) परिवर्तनवादी समर्थक विधानमंडलों में पहुँच कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना चाहते थे।
- (IV) परिवर्तनवादी समर्थकों का मानना था की यदि हम चुनावों में भाग नहीं लेंगे तो गलत लोग विधानमंडल में पहुँच जाएंगे और वे सरकार के समर्थक होंगे।
2. अपरिवर्तनवादी समर्थक (No Changers)-
- नेता (Leaders)-
- (I) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
- (II) सी. राजगोपालाचार्य (C. Rajagopalacharya)
- (III) वल्लभ भाई पटेल (Vallabh Bhai Patel)
- विचारधारा (Ideology)-
- (I) अपरिवर्तनवादी समर्थक गाँधीजी के समर्थक थे।
- (II) ये चुनावों का बहिष्कार करना चाहते थे।
- (III) इनके अनुसार चुनावों में भाग लेने से ये भी सरकार का भाग बन जायेंगे तथा सरकार की गलत नीतियों का विरोध नहीं कर पायेंगे।
- (IV) इनके अनुसार आंदोलन के विराम के दौरान रचनात्मक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना चाहिये।