Ads Area

राजस्थान की औद्योगिक नीतियां (Industrial Policies of Rajasthan)

राजस्थान की औद्योगिकी नीति (Industrial Policy of Rajasthan)-

    • (अ) राजस्थान की औद्योगिक नीतियां (Industrial Policies of Rajasthan)
    • (ब) राजस्थान की MSME नीतियां (MSME Policies of Rajasthan)
    • (स) राजस्थान हैण्डीक्राफ्ट नीति (Handicraft Policy of Rajasthan)
    • (द) राजस्थान की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां (Industrial Investment Promotion Policy)


        (अ) राजस्थान की औद्योगिक नीतियां (Industrial Policies of Rajasthan)-

        • राजस्थान में वर्तमान तक निम्नलिखित औद्योगिक नीतियां जारी की गई है।-
        • 1. पहली औद्योगिक नीति (First Industrial Policy)- 1978
        • 2. दूसरी औद्योगिक नीति (Second Industrial Policy)- 1991
        • 3. तीसरी औद्योगिक नीति (Third Industrial Policy)- 1994
        • 4. चौथी औद्योगिक नीति (Fourth Industrial Policy)- 1998
        • 5. पाँचवीं औद्योगिक नीति (Fifth Industrial Policy)- 2010 (औद्योगिक एवं निवेश नीति)
        • 6. छठी औद्योगिक नीति (Sixth Industrial Policy)- 1 जुलाई, 2019 (राजस्थान की नवीनतम औद्योगिक नीति)


        (ब) राजस्थान की MSME नीतियां (MSME Policies of Rajasthan)-

        • राजस्थान में वर्तमान तक दो MSME नीतियां जारी की गई है। जैसे
        • 1. पहली MSME नीति (First MSME Policy)- 20 नवम्बर, 2015
        • 2. दूसरी MSME नीति (Second MSME Policy)- 17 सितम्बर, 2022


        (स) राजस्थान हैण्डीक्राफ्ट नीति (Handicraft Policy of Rajasthan)-

        • राजस्थान में वर्तमान तक एक हैण्डीक्राफ्ट नीति जारी की गई है जैसे-

        • 1. पहली हैण्डीक्राफ्ट नीति (First Handicraft Policy)- 17 सितम्बर, 2022


        (द) राजस्थान की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां (Industrial Investment Promotion Policy)-

        • राजस्थान में वर्तमान तक निम्नलिखित औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां जारी की गई है।-
        • 1. पहली औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (First Industrial Investment Promotion Policy) 2003
        • 2. दूसरी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (Second Industrial Investment Promotion Policy)- 2010
        • 3. तीसरी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (Third Industrial Investment Promotion Policy)- 2014
        • 4. चौथी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (Fourth Industrial Investment Promotion Policy)- 2019
        • 5. पाँचवीं औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (Fifth Industrial Investment Promotion Policy)- 7 अक्टूबर 2022


        पाँचवीं औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (Fifth Industrial Investment Promotion Policy)-

        • शुरुआत- 7 अक्टूबर, 2022

        • पाँचवी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति वर्ष 2027 (5 वर्ष) तक लागू
        • पाँचवी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति राजस्थान की नवीनतम औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति है।
        • पाँचवी औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के उद्देश्य-
        • (I) सेवा विनिर्माण एवं उद्योगों में प्रतिवर्ष 15% वृद्धि।
        • (II) 2027 तक औद्योगिक क्षेत्र में 10 लाख रोजगार विकसित करना।
        • (III) ग्रीन ऊर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन।

        Post a Comment

        0 Comments

        Below Post Ad

        Latest Post Down Ads