राजस्थान के प्रमुख उद्योग (Major Industries of Rajasthan)-
- परिचय Introduction
- उद्यौगों का वर्गीकरण Classification of Industries
- अन्य महत्वपूर्ण तथ्य Other Important Facts
परिचय (Introduction)-
- राजस्थान का औद्योगिक नगर कोटा को कहा जाता है जबकि उद्योग सर्वाधिक जयपुर में स्थित है।
- राजस्थान में वृहद उद्योग (Macro Industries) सर्वाधिक अलवर जिले में स्थित है।
- राजस्थान का स्कॉटलैंड अलवर को कहा जाता है। (Scotland of Rajasthan)
- औद्योगिक दृष्टि के राजस्थान पिछड़ा हुआ राज्य है। क्योंकि-
- (I) प्रतिकूल जलवायु दशाएं (Unfavorable Climate Conditions)- मुख्य कारण
- (II) आधारभूत अवसंरचना का अल्प विकास (Less Development of Infrastructure)
- (III) औद्योगिक क्षेत्र में निवेश कम (Less Investment in Industrial Sector)
- (IV) कुशल कामगारों की कमी (Shortage of Skilled Workers)
उद्यौगों का वर्गीकरण (Classification of Industries)-
- (अ) आकार के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Size)
- (ब) विनिर्माण के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Manufacturing)
- (स) स्वामित्व के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Ownership)
(अ) आकार के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Size)-
- आकार के आधार पर उद्योगों को तीन भागों में बांटा गया है जिसका आधार निवेश (Investment) एवं टर्नओवर (Turnover) रखा गया है।
- 1. सूक्ष्म उद्योग (Micro Industry)
- 2. लघु उद्योग (Small Industry)
- 3. मध्यम उद्योग (Medium Industry)
1. सूक्ष्म उद्योग (Micro Industry)-
- निवेश (Investment)- 1 करोड़ रुपये तक
- टर्नओवर (Turnover)- 1-10 करोड़ रुपये
2. लघु उद्योग (Small Industry)-
- निवेश (Investment)- 1-10 करोड़ रुपये तक
- टर्नओवर (Turnover)- 5-50 करोड़ रुपये
3. मध्यम उद्योग (Medium Industry)-
- निवेश (Investment)- 10-50 करोड़ रुपये तक
- टर्नओवर (Turnover)- 50-250 करोड़ रुपये
(ब) विनिर्माण के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Manufacturing)-
- विनिर्माण के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण निम्न प्रकार है।-
- 1. कृषि आधारित उद्योग (Agro Based Industry)
- 2. खनिज आधारित उद्योग (Minerals Based)
- 3. वन आधारित उद्योग (Forest Based)
- 4. अभियांत्रिकी एवं तकनीकी उद्योग (Engineering or Technical Industry)
- 5. रासायनिक एवं उर्वरक उद्योग (Chemical Fertilizer Industry)
1. कृषि आधारित उद्योग (Agro Based Industry)-
- (I) सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry)
- (II) चीनी उद्योग (Sugar Industry)
- (III) ऊन उद्योग (Wool Industry)
- (IV) डेयरी उद्योग या दुग्धशाला उद्योग (Dairy Industry)
- (V) वनस्पति घी एवं सरसों तेल उद्योग (Vegetable Ghee and Mustard Oil Industry)
- (VI) बायोडीजल उद्योग (Biodiesel Industry)
- (VII) औलिव या जैतून तेल उद्योग (Olive Oil Industry)
👉राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
👉राजस्थान में चीनी उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
👉राजस्थान में ऊन उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
👉राजस्थान में डेयरी उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
(V) वनस्पति घी एवं सरसों तेल उद्योग (Vegetable Ghee and Mustard Oil Industry)-
- राजस्थान में वनस्पति घी का सर्वाधिक उत्पादन जयपुर में होता है।
- राजस्थान में सरसों तेल का सर्वाधिक उत्पादन जयपुर में होता है।
वनस्पति घी कारखाना, भीलवाड़ा (Vegetable Ghee Factory, Bhilwara)-
- स्थित (Located)- भीलवाड़ा, राजस्थान
- स्थापना (Established in)- 1964 ई.
- राजस्थान में वनस्पति घी का पहला कारखाना 1964 ई. में भीलवाड़ा में स्थापित किया गया था।
राजस्थान में सरसों तेल के प्रमुख उद्योग (Main Industries of Mustard Oil in Rajasthan)-
- (A) इंजन मार्का सरसों तेल कारखाना (Engine Brand Mustard Oil Factory)
- (B) चम्बल सरसों तेल कारखाना (Chambal Mustard Oil Factory)
- (C) वीर बालक सरसों तेल कारखाना (Veer Balak Mustard Oil Factory)
- (D) नेताजी सरसों तेल कारखाना (Netaji Mustard Oil Factory)
(A) इंजन मार्का सरसों तेल कारखाना (Engine Brand Mustard Oil Factory)-
- स्थित (Located)- भरतपुर, राजस्थान (Bharatpur, Rajasthan)
(B) चम्बल सरसों तेल कारखाना (Chambal Mustard Oil Factory)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
(C) वीर बालक सरसों तेल कारखाना (Veer Balak Mustard Oil Factory)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
(D) नेताजी सरसों तेल कारखाना (Netaji Mustard Oil Factory)-
- स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)
(VI) बायोडीजल उद्योग (Biodiesel Industry)-
- स्रोत (Source)- बायोडीजल उद्योग का स्रोत रतनजोत (Ratanjot) या जेट्रोफा (Jatropha), करंज (Karanja) आदि पादप होते हैं।
- राजस्थान में बायोडीजल रिफाइनरी उदयपुर जिले के कलड़वास (Kalarwas) नामक स्थान पर स्थित है।
- राजस्थान में बायोडीजल प्लांट उदयपुर जिले के झामर कोटड़ा नामक स्थान पर स्थित है।
बायोडीजल रिफाइनरी (Biodiesel Refinery)-
- स्थित (Located)- कलड़वास, उदयपुर, राजस्थान (Kalarwas, Udaipur, Rajasthan)
बायोडीजल प्लांट (Biodiesel Plant)-
- स्थित (Located)- झामर कोटड़ा, उदयपुर, राजस्थान (Jhamar Kotra, Udaipur, Rajasthan)
- झामर कोटड़ा रॉक फॉस्फेट (Rock Phosphate) के लिए प्रसिद्ध है।
- राजस्थान के उदयपुर जिले के झामरकोटड़ा नामक स्थान से बायोडीजल का उत्पादन होता है।
(VII) ऑलिव या जैतून तेल उद्योग (Olive Oil Industry)-
- राजस्थान में ऑलिव या जैतून तेल उद्योग में इजरायल के सहयोग से स्थापित किये गये है।
ऑलिव रिफाइनरी (Olive Refinery)-
- स्थित (Located)- लूणकरणसर, बीकानेर, राजस्थान (Lunkaransar, Bikaner, Rajasthan)
- स्थापना (Established in)- 2014, बीकानेर
- राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर में स्थित ऑलिव रिफाइनरी इजराइल के सहयोग से स्थापित की गई है।
ऑलिव टी प्लांट (Olive Tea Plant)-
- स्थित (Located)- बस्सी, जयपुर, राजस्थान (Bassi, Jaipur, Rajasthan)
- बस्सी स्थित ऑलिव टी प्लांट में ऑलिव की पत्तियों से चाय बनाई जाती है।
- राजस्थान के जयपुर जिले के बस्सी में स्थित ऑलिव टी प्लांट इजराइल के सहयोग से स्थापित किया गया है।
ऑलिव उत्कृष्टता केंद्र (Olive Excellence Center)-
- स्थित (Located)- बस्सी, जयपुर, राजस्थान (Bassi, Jaipur, Rajasthan)
2. खनिज आधारित उद्योग (Minerals Based Industry)-
- (I) सीमेंट उद्योग (Cement Industry)
- (II) काँच उद्योग (Glass Industry)
- (III) नमक उद्योग (Salt Industry)
- (IV) संगमरमर एवं ग्रेनाइट उद्योग (Marble & Granite Industry)
👉राजस्थान में सीमेंट उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
👉राजस्थान में कांच उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
(III) नमक उद्योग (Salt Industry)-
- आधार (Base) या स्रोत (Source)- नमक उद्योग में महासागरीय जल (Oceanic Water), खारे पानी की झील (Saline Lakes) नमक का स्रोत या आधार होते हैं।
- भारत में नमक का सर्वाधिक उत्पादन गुजरात में होता है।
- भारत में नमक उत्पादन में दूसरा स्थान तमिलनाडु का है।
- भारत में नमक उत्पादन में तीसरा स्थान राजस्थान का है।
- भारत में झीलों से सर्वाधिक नमक का उत्पादन राजस्थान में होता है।
- राजस्थान में नमक का सर्वाधिक उत्पादन सांभर से होता है।
राजस्थान में नमक उत्पादन के प्रमुख केंद्र या इकाई (Main Salt Production Units in Rajasthan)-
- 1. सांभर, जयपुर (Sambhar, Jaipur)- यह केंद्र सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटेड (HSL) के नियंत्रण में है।, इसमें HSL का हिस्सा 60% है।
- 2. पचपदरा, बाड़मेर (Pachpadra, Barmer)
- 3. डीडवाना, नागौर (Didwana, Nagaur)
- स्थित (Located)- डीडवाना, नागौर (Na2So4)
- स्थापना (Established in)- 1964
- राजस्थान राज्य का सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (Public Sector Undertakings- PSUs) है।
(IV) संगमरमर एवं ग्रेनाइट उद्योग (Marble & Granite Industry)-
- राजस्थान में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन राजसमंद में होता है।
- राजस्थान में संगमरमर मंडी (Marketing Centre) अजमेर जिले के किशनगढ़ में स्थित है।
- राजस्थान ग्रेनाइट का उत्पादन जालौर, अजमेर, बाड़मेर, सिरोही में होता है।
- राजस्थान में ग्रेनाइट सीटी जालौर को कहा जाता है।
3. वन आधारित उद्योग (Forest Based Industry)-
- (I) कत्था उद्योग (Kattha Industry)
- (II) बीड़ी उद्योग (Bidi Industry)
- (III) शराब निर्माण उद्योग (Wine Making Industry)
(I) कत्था उद्योग (Kattha Industry)-
- पादप (Plant)- खैर वृक्ष (Khair Tree)
- राजस्थान में कत्था उद्योग का सर्वाधिक विकास उदयपुर (सर्वाधिक) व चित्तौड़ में हुआ है।
(II) बीड़ी उद्योग (Bidi Industry)-
- पादप (Plant)- तेंदू पत्ता (Tendu Leaves)
- राजस्थान में बीड़ी उद्योग टोंक में स्थित है।
- राजस्थान में प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व हाड़ौती जिले बीड़ी उद्योग के पादप के लिए प्रसिद्ध है।
(III) शराब निर्माण उद्योग (Wine Making Industry)-
- पादप (Plant)- महुआ वृक्ष (शाराब निर्माण में महुआ के फूल का उपयोग किया जाता है।)
- राजस्थान में शराब निर्माण उद्योग डूंगरपुर, बांसवाड़ा में है।
- महुआ वृक्ष की छाल का उपयोग औषधी बनाने में किया जाता है।
वन आधारित अन्य उद्योग (Other Forest Based Industry)-
- गोंद उत्पादन (Edible Gond)- चौहटन, बाड़मेर
- टसर रेशम उत्पादन (Tasar Silk Production) या टसर रेशम कार्यक्रम में शामिल जिले- उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा
- टसर रेशन कार्यक्रम की शुरुआत 1986 में हुई थी।
4. 👉राजस्थान में अभियांत्रिकी उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
5. रासायनिक एवं उर्वरक उद्योग (Chemical and Fertilizer Industry)-
- आधार या स्रोत (Source)- रासायनिक एवं उर्वरक उद्योग के स्रोत पोटाश (Potash), जिप्सम (Gypsum), जस्ता (Zinc), रॉक फॉस्फेट (Rock Phosphate), पाइराइट (Pyrite), सोडियम सल्फेट (Na2So4) आदि होता है।
राजस्थान के प्रमुख रासायनिक एवं उर्वरक उद्योग (Main Chemical and Fertilizer Industries of Rajasthan)-
- (I) चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (Chambal Fertilizers and Chemicals Limited)- गड़ेपान, कोटा
- (II) डीएपी उर्वरक उद्योग (DAP Fertilizer Industry)- कपासन, चित्तौड़गढ़ (इसे राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर इंडस्ट्री भी कहा जाता है।), (DAP- डाई अमोनियम फोस्फेट)
- (III) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स (Rajasthan State Chemical Works)- डीडवाना, नागौर (यहा से सोडियन सल्फेट (Na2So4) उत्पादित होता है।)
- (IV) पाइराइट उर्वरक उद्योग (Pyrite Fertilizer Industry)- सलादीपुरा, सीकर
- (V) मोदी उर्वरक उद्योग (Modi Fertilizer Industry)- अलवर
- (VI) रॉक फॉस्फेट उर्वरक उद्योग (Rock Phosphate Fertilizer Industry)- उदयपुर
(स) स्वामित्व के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण (Classification of Industries on the Basis of Ownership)-
- स्वामित्व के आधार पर उद्योगों को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। जैसे-
- 1. निजी क्षेत्र उद्योग (Private Sector Industry)- व्यक्तिगत अधिकार
- 2. सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग (Public Sector Industry)- सरकार द्वारा अधिकृत
- 3. सहकारी क्षेत्र उद्योग (Cooperative Sector Industry)- निजी + सरकार
2. 👉सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-
1. 👉राजस्थान के औद्योगिक पार्क की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
2. 👉राजस्थान के औद्योगिक कॉम्पलैक्स की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
3. 👉राजस्थान की औद्योगिक नीतियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
4. जिला उद्योग केंद्र (District Industrial Centers DICs)-
- राजस्थान में जिला उद्योग केंद्र की स्थापना औद्योगिक विकास के लिए की गई है।
- राजस्थान में जिला उद्योग केंद्र की कुल संख्या-
- (I) जिला उद्योग केंद्र (District Industrial Center)- 36
- (II) जिला उद्योग उपकेंद्र (District Industrial Sub Center)-8
5. राजस्थान का औद्योगिक निर्यात (Industrial Export of Rajasthan)-
- राजस्थान से निम्नलिखित का सर्वाधिक निर्यात किया जाता है (क्रमशः- ETMHC)
- (I) अभियांत्रिकी (Engineering) वस्तुएं
- (II) वस्त्र (Textile)
- (III) धातु (Metallic)- लौह एवं अलौह
- (IV) हस्त आधारित (Handicraft) वस्तुएं
- (V) रासायनिक एवं संबंधित उद्योग (Chemical and Allied)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-