Ads Area

कस्तूरी मृग परियोजना (Musk Deer Project)

कस्तूरी मृग परियोजना (Musk Deer Project)-

  • कस्तूरी केवल नर मृग में ही पायी जाती है।
  • कस्तूरी के औषधीय गुणों, सुगंध एवं ऊंची कीमत के कारण बड़ी संख्या में कस्तूरी मृग का शिकार हुआ जिससे कस्तूरी मृग विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गये।
  • अतः आईयूसीएन (IUCN) के सहयोग से कस्तूरी मृग परियोजना उत्तराखंड के केदारनाथ अभयारण्य से आरम्भ की गई। (1970 के दशक में आरम्भ किया गया।)
  • IUCN Full Form = International Union for Conservation of Nature
  • IUCN का पूरा नाम = अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ
  • कस्तूरी मृग के लिए हिमाचल प्रदेश का शिकारी देवी अभयारण्य तथा उत्तराखंड का केदारनाथ अभयारण्य प्रसिद्ध है।
  • कस्तूरी मृग हिमाचल प्रदेश की चंबा घाटी (Chamba Valley) से लेकर सिक्किम तक के हिमालय क्षेत्र में पाये जाते हैं।


शिकारी देवी अभयारण्य (Shikari Devi Sanctuary)-

  • स्थित (Located)- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)


केदारनाथ अभयारण्य (Kedarnath Sanctuary)-

  • स्थित (Located)- उत्तराखंड (Uttarakhand)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad