Ads Area

ऑलिव रिडले टर्टल परियोजना (Olive Ridley Turtle Project)

ऑलिव रिडले टर्टल परियोजना, 1972 (Olive Ridley Turtle Project, 1972)-

  • "ऑलिव रिडले टर्टल" दक्षिण अमेरिकी कछुए की प्रजाति है जो प्रजनन के लिए प्रशांत महासागर से भारत के तटीय क्षेत्रों में प्रवास करती है।
  • ऑलिव रिडले टर्टल या ओलिव रिडले कछुओं का उपयोग बहुमूल्य दवाइयों के बनाने के लिए किया जाता है जिसके कारण इनका अत्यधिक शिकार होने लगा अतः संरक्षण हेतु भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान (ओडिशा) से ऑलिव रिडले टर्टल परियोजना आरम्भ की गई।
  • ऑलिव रिडले कछुए का प्रजनन स्थल गहिरमाथा द्वीप है जो दो नदियों (ब्राह्मणी तथा वैतरणी नदी) के बीच 3 किलोमीटर लम्बा तथा 350 मीटर चौड़ाई वाला द्वीप है जो भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।

Post a Comment

0 Comments