Ads Area

राजस्थान में ऊन उद्योग (Wool Industry in Rajasthan)

राजस्थान में ऊन उद्योग (Wool Industry in Rajasthan)-

  • स्रोत (Source)- ऊन उद्योग का स्रोत पशुसम्पदा (Livestock) है। जैसे- भैड़ (Sheep), ऊँट (Camel)
  • भारत में सर्वाधिक ऊन का उत्पादन राजस्थान में होता है।
  • भारत में कुल ऊन उत्पादन का 45.91% ऊन राजस्थान में होता है। (2022 के अनुसार)
  • भारत में सर्वाधिक ऊन उत्पादन में दूसरा स्थान जम्मू और कश्मीर का है।
  • भारत में कुल ऊव उत्पादन का 23% ऊन जम्मू और कश्मीर में होता है।
  • राजस्थान में ऊन का सर्वाधिक उत्पादन जोधपुर में होता है।


राजस्थान में ऊन के प्रमुख केंद्र या संस्थान (Main Centers of Wool in Rajasthan)-

  • 1. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड (Central Wool Development Board)
  • 2. ऊन मंडी (Wool Market/Mandi)
  • 3. ऊन टेस्टिंग सेंटर या ऊन परीक्षण शाला (Wool Testing House)
  • 4. राज्य ऊन मिल (State Wool Mill)
  • 5. ऊन प्रशिक्षण केंद्र (Wool Training Center)
  • 6. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute- CSWRI)


1. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड (Central Wool Development Board)-

  • स्थित (Located)- जोधपुर, राजस्थान (Jodhpur, Rajasthan)

  • स्थापना (Established in)- 1987 ई., जोधपुर


2. ऊन मंडी (Wool Market/Mandi)-

  • स्थित (Located)- बिछवाल, बीकानेर, राजस्थान (Bichwal, Bikaner, Rajasthan)

  • राजस्थान के बीकानेर जिले में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी स्थित है।


3. ऊन टेस्टिंग सेंटर या ऊन परीक्षण शाला (Wool Testing House)-

  • स्थित (Located)- बीकानेर, राजस्थान (Bikaner, Rajasthan)


4. राज्य ऊन मिल (State Wool Mill)-

  • स्थित (Located)- बीकानेर, राजस्थान (Bikaner, Rajasthan)


5. ऊन प्रशिक्षण केंद्र (Wool Training Center)-

  • स्थित (Located)- जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan)


6. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute- CSWRI)-

  • स्थित (Located)- अविकानगर, टोंक, राजस्थान (Avikanagar, Tonk, Rajasthan)
  • CSWRI Full Form = Central Sheep and Wool Research Institute
  • CSWRI का पूरा नाम = केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads