Ads Area

राजस्थान में चीनी उद्योग (Sugar Industry in Rajasthan)

राजस्थान में चीनी उद्योग (Sugar Industry in Rajasthan)-

  • कच्चा माल (Raw Material)- चीनी उद्योग में कच्चे माल के रूप में गन्ना (Sugar Cane) एवं चुकंदर (Beetroot) का उपयोग किया जाता है।
  • चीनी उद्योग कृषि आधारित भारत का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है।
  • सूती वस्त्र उद्योग कृषि आधारित भारत का सबसे बड़ा उद्योग है।
  • चीनी उद्योग परम्परागत उद्योग है।


राजस्थान में शुगल मिल्स (Sugar Mills in Rajasthan)-

  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 4 चीनी मिले है। जैसे-
  • 1. मेवाड़ शुगर मिल (Mewar Sugar Mill)
  • 2. श्री गंगानगर शुगर मिल (Sri Ganganagar Sugar Mill)
  • 3. केशोरायपाटन शुगर मिल या केशवरायपाटन शुगर मिल (Keshoraipatan Sugar Mill)
  • 4. उदयपुर शुगर मिल (Udaipur Sugar Mill)


1. मेवाड़ शुगर मिल (Mewar Sugar Mill)-

  • स्थित (Located)- भोपाल सागर, चित्तौड़गढ़, राजस्थान (Bhopal Sagar, Chittorgarh, Rajasthan)
  • स्थापना (Established in)- 1932 ई.
  • मेवाड़ शुगर मिल या मेवाड़ चीनी मिल राजस्थान की पहली शुगर मिल है।
  • मेवाड़ शुगर मिल राजस्थान में निजी क्षेत्र (Private Sector) की पहली शुगर मिल है।


2. श्री गंगानगर शुगर मिल (Sri Ganganagar Sugar Mill)-

  • स्थित (Located)- कामिनपुरा, श्री गंगानगर, राजस्थान (Sri Ganganagar, Rajasthan)
  • स्थापना (Established in)- 1937 ई.
  • श्री गंगानगर शुगर मिल राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की पहली शुगर मिल है।

  • श्री गंगानगर शुगर मिल स्थापना के समय निजी क्षेत्र (Private Sector) की शुगर मिल थी।

  • श्री गंगानगर शुगर मिल को निजी क्षेत्र (Private Sector) से सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) में 1956 में शामिल किया गया था।
  • श्री गंगानगर शुगर मिल भारत की पहली शुगर मिल है जिसमें गन्ना एवं चुकंदर से चीनी बनाई गई है।
  • श्री गंगानगर शुगर मिल राजस्थान की पहली शुगर मिल है जिसमें गन्ना एवं चुकंदर से चीनी बनाई गई है।
  • श्री गंगानगर शुगर मिल में सन् 1968 में गन्ना एवं चुकंदर से पहली बार चीनी बनाई गई थी।
  • श्री गंगानगर शुगर मिल के अन्य उपक्रम (Other Enterprises of Sri Ganganagar Sugar Mill)-
  • (I) देशी शराब का निर्माण (Making of Country Liquor)
  • (II) हैरिटेज शराब निर्माण (Heritage Liquor Making)- जयपुर (इसमें शराब की कच्ची अवस्था 'स्पिट' को तैयार किया जाता है।)
  • (III) हाईटैक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री (Hi-Tech Precision Glass Factory)- धौलपुर
  • (IV) सैनिटाईजर निर्माण (Sanitizer Making)- यह श्री गंगानगर शुगर मिल का सबसे नवीनतम उपक्रम है।


3. केशोरायपाटन शुगर मिल या केशवरायपाटन शुगर मिल (Keshoraipatan Sugar Mill)-

  • स्थित (Located)- केशवरायपाटन, बूंदी, राजस्थान

  • स्थापना (Established in)- 1965 ई.

  • केशवरायपाटन शुगर मिल राजस्थान की पहली सहकारी क्षेत्र की चीनी मिल (Cooperative Sugar Mill) है।

  • केशवरायपाटन शुगर मिल राजस्थान की एकमात्र सहकारी क्षेत्र की चीनी मिल है।


4. उदयपुर शुगर मिल (Udaipur Sugar Mill)-

  • स्थित (Located)- उदयपुर, राजस्थान

  • स्थापना (Established in)- 1976 ई.

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads