Ads Area

गंभीर नदी (Gambhir River)

गंभीर नदी (Gambhir River) या उटंगन नदी (Utangan River)-

  • उद्गम (Origin)- गंभीर नदी का उद्गम करौली जिले की सपोटरा तहसील से होता है।
  • संगम (Confluence)- गंभीर नदी का संगम यमुना नदी में मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में होता है।
  • लम्बाई (Length)- गंभीर नदी की कुल लम्बाई 288 किलोमीटर है। (राजस्थान+उत्तर प्रदेश)
  • अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
  • (I) राजस्थान- भरतपुर, करौली, धोलपुर
  • (II) उत्तर प्रदेश
  • विशेषताएं (Features)-
  • गंभीर नदी को उटंगन नदी भी कहा जाता है।


गंभीर नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Gambhir River)-

  • 1. पार्बती नदी (Parbati River) या पार्वती-II (Parvati-II)
  • 2. अटा नदी (Ata River)
  • 3. माची नदी (Machi River)
  • 4. भद्रावती नदी (Bhadrawati River)
  • 5. भैंसावर नदी (Bhainsawat River)
  • 6. बरखेड़ा नदी (Barkheda River)


पांचना बांध (Panchana Dam)-

  • स्थित- करौली
  • पांचना बांध राजस्थान में मिट्टी का सबसे बड़ा बांध है।
  • पांचना बांध से अजान बांध (भरतपुर) को जलापूर्ति की जाती है।
  • पांचना बांध में गंभीर नदी, अटा नदी, माची नदी, भद्रावती नदी, भैंसावर नदी एवं बरखेड़ा नदियों का पानी आता है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads