आयड़ (Ayar River) या बेड़च नदी (Berach River)-
- उद्गम (Origin)- आयड़ या बेड़च नदी का उद्गम राजस्थान के उदयपुर जिले की गोगुंदा पहाड़ी से होता है।
- संगम (Confluence)- आयड़ या बेड़च नदी का संगम बनास नदी में बिगोद (भिलवाड़ा) में होता है।
- अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
- (I) राजस्थान- उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
- विशेषताएं (Features)-
- बनास नदी में दांयी ओर से मिलने वाली सबसे बड़ी सहायक नदी आयड़ या बेड़च नदी है।
आयड़ या बेड़च नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Ayar or Berach River)-
- 1. गंभीरी नदी (Gambhiri River)
1. गंभीरी नदी (Gambhiri River)-
- उद्गम (Origin)- गंभीरी नदी का उद्गम मध्य प्रदेश से होता है।
- संगम (Confluence)- गंभीरी नदी का संगम बेड़च नदी में चित्तौड़गढ़ में होता है।
उदयसागर झील (Udaisagar Lake)-
- स्थित- उदयपुर जिला, राजस्थान
- आयड़ नदी उदयसागर झील में गिरने के बाद बेड़च नदी कहलाती है। अर्थात् उदयसागर झील से पहले यह नदी आयड़ नदी नाम से तथा उदयसागर झील के बाद बेड़च नदी के नाम से जानी जाती है।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग (Chittorgarh Fort)-
- स्थित- चित्तौड़गढ़ जिला, राजस्थान
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग बेड़च एवं गंभीरी नदी के किनारे स्थित है।
त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam)-
- बनास, मेनाल व बेड़च नदियों द्वारा भीलवाड़ा जिला के बिगोद नामक स्थान पर त्रिवेणी संगम बनाया जाता है।
- बनास नदी का उद्गम राजसमंद जिले की खमनौर पहाड़ी से होता है।
- मेनाल नदी का उद्गम भीलवाड़ा जिले से होता है।