साबी नदी (Sabi River) या साहिबी नदी (Sahibi River)-
- उद्गम (Origin)- साबी नदी का उद्गम राजस्थान के जयपुर जिले की सेवर पहाड़ी से होता है।
- अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
- (I) जयपुर जिला
- (II) कोटपुतली-बहरोड़ जिला
- (III) अलवर जिला
- विशेषताएं (Features)-
- (I) साबी नदी को साहिबी नदी (Sahibi River) भी कहा जाता है।
- (II) साबी नदी का अंतिम स्थान हरियाणा के गुड़गाँव मैदान (Gurgaon Plain) या गुरुग्राम मैदान में है।
- (III) साबी नदी के किनारे जोधपुरा सभ्यता विकसित हुई।
- (IV) जोधपुरा सभ्यता से हाथी दांत के अवशेष (Remains of Ivory) मिले है।
- (V) साबी नदी राजस्थान की एकमात्र ऐसी नदी है जो हरियाणा के गुरुग्राम मैदान में समाप्त होती है।
- (VI) साबी नदी को हरियाणा में नजफगढ़ का नाला (Nala of Najafgarh) भी कहा जाता है।
- (VII) साबी नदी राजस्थान की अन्तः प्रवाही नदी है।