कांतली नदी (Kantali River) या काटली नदी (Katali River)
- उद्गम (Origin)- कांतली नदी का उद्गम राजस्थान के सीकर जिले रेवासा गांव की खंडेला पहाड़ी से होता है।
- अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)- नीम का थाना जिला, सीकर जिला, झुंझुनूं जिला (तोरावाटी)
- लम्बाई (Length)- कांतली नदी की कुल लम्बाई 100 किलोमीटर है।
- विशेषताएं (Features)-
- (I) कांतली नदी को काटली नदी (Katali River) भी कहा जाता है।
- (II) राजस्थान में सबसे लम्बी अन्तःप्रवाही नदी कांतली नदी है।
- कांतली नदी के किनारे स्थित-
- (I) गणेश्वर सभ्यता
- (II) सुनारी सभ्यता
तोरावाटी (Torawati)-
- राजस्थान में कांतली नदी (Kantli River) के अपवाह क्षेत्र को तोरावाटी कहा जाता है।
- तोरावाटी में शामिल क्षेत्र-
- (I) नीम का नाथ जिला (Neem Ka Thana District)
- (II) सीकर जिला (Sikar District)
- (III) झुंझुनूं जिला (Jhunjhunu District)
- तोरावाटी क्षेत्र तंवर वंशजों के लिए प्रसिद्ध है।