Ads Area

सैय्यद वंश (Sayyid Dynasty)

सैय्यद वंश (Sayyid Dynasty)-

  • शासन काल- 1414-1451 ई.

  • ये स्वयं को मोहम्मद साहब के वंशज मानते थे।


सैय्यद वंश के शासक (Ruler of Sayyid Dynasty)-

  • सैय्यद वंश के शासकों का क्रम-
  • 1. खिज्र खाँ (Khizr Khan)- 1414-1421 ई.
  • 2. मुबारक शाह (Mubarak Shah)- 1421-1434 ई.
  • 3. मोहम्मद शाह (Mohammad Shah)- 1434-1445 ई.
  • 4. अलाउद्दीन आलम शाह (Alauddin Alam Shah)- 1445-1451 ई.


        1. खिज्र खाँ (Khizr Khan)-

        • शासन काल- 1414-1421 ई.
        • यह सैय्यद वंश का संस्थापक था।
        • इसने सुल्तान की उपाधि धारण नहीं की।
        • खिज्र खाँ की उपाधि = रैय्यत-ए-आला (किसानों का नेता)
        • यह स्वयं को शाहरुख (तैमूर का उत्तराधिकारी) का प्रतिनिधि मानता था।


        2. मुबारक शाह (Mubarak Shah)-

        • शासन काल- 1421-1434 ई.
        • मुबारक शाह ने 'शाह' (शासक) की उपाधि धारण की।
        • याहया बिन अहमद सरहिंदी ने "तारीख-ए-मुबारकशाही" नामक पुस्तक लिखी।
        • याहया बिन अहमद सरहिंदी मुबारक शाह का दरबारी विद्वान था।


        3. मोहम्मद शाह (Mohammad Shah)-

        • शासन काल- 1434-1445 ई.


        4. अलाउद्दीन आलम शाह (Alauddin Alam Shah)-

        • शासन काल- 1445-1451 ई.

        • यह दिल्ली की सत्ता बहलोल लोदी को सौंपकर बदायूं चला गया।


        सैय्यद वंश की स्थापत्य कला (Architecture of Saiyyad Dynasty)-

        • सैय्यद काल व लोदी काल को मकबरों का काल कहा जाता है।
        • सैय्यद वंश की स्थापत्य कला जैसे-
        • 1. खिज्र खाँ
        • 2. मुबारक शाह


        1. खिज्र खाँ-

        • खिज्र खाँ ने खिज्राबाद बसाया।


        2. मुबारक शाह-

        • मुबारक शाह ने दिल्ली में स्वयं का मकबरा बनवाया।

        • मुबारक शाह ने मुबारकाबाद बसाया।


        (I) मुबारक शाह का मकबरा-

        • स्थित- दिल्ली

        • निर्माण- मुबारक शाह

        • मुबारक शाह ने दिल्ली में स्वयं का मकबरा बनवाया।

        Post a Comment

        0 Comments

        Top Post Ad

        Android App Download Now

        Below Post Ad

        Latest Post Down Ads