पश्चिम बनास नदी (West Banas River)-
- उद्गम (Origin)- पश्चिम बनास नदी का उद्गम राजस्थान के सिरोही जिले के नया सानवारा पहाड़ी या नया सानवारा गाँव से होता है।
- संगम (Confluence)- पश्चिम बनास नदी का संगम लिटिल कच्छ (गुजरात) में होता है।
- लम्बाई (Length)-
- (I) पश्चिम बनास नदी की कुल लम्बाई 266 किलोमीटर है। (राजस्थान + गुजरात)
- (II) पश्चिम बनास नदी की राजस्थान में कुल लम्बाई 50 किलोमीटर है।
- अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
- (I) राजस्थान (Rajasthan)- सिरोही (Sirohi)
- (II) गुजरात (Gujarat)
- सहायक नदियां (Tributaries)-
- (I) सुकली नदी (Sukali River) या सीपू नदी (Seepu River)
- (II) कुकड़ी नदी (Kukadi River)
- पश्चिम बनास नदी की किनारे स्थित शहर (City Situated on the bank of West Banas River)-
- (I) आबू, सिरोही (Abu, Sirohi)
- (II) डीसा, गुजरात (Deesa, Gujarat)