Ads Area

साबरमती नदी (Sabarmati River)

साबरमती नदी (Sabarmati River)-

  • उद्गम (Origin)- साबरमती नदी का उद्गम राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में स्थित पदराना पहाड़ी से होता है।
  • संगम (Confluence)- साबरमती नदी का संगम खम्भात की खाड़ी में (गुजरात) में होता है।
  • लम्बाई (Length)-
  • (I) साबरमती नदी की कुल लम्बाई 416 किलोमीटर है। (राजस्थान + गुजरात)
  • (II) राजस्थान में साबरमती नदी की कुल लम्बाई लगभग 45 किलोमीटर है।
  • अपवाह क्षेत्र (Catchment Area)-
  • (I) राजस्थान- उदयपुर, डूंगरपुर
  • (II) गुजरात
  • सहायक नदियां (Tributaries)-
  • (I) वैतरक नदी (Vatark River)
  • (II) सेई नदी (Sei River)
  • (III) हथमती नदी (Hathmati River)
  • (IV) हरनव नदी (Harnav River)
  • (V) मेश्वा नदी (Meshwa River)
  • (VI) मानसी नदी (Mansi River)

  • (VII) वाकल नदी (Wakal River)

  • (VIII) माजम नदी (Mazam River)
  • साबरमती के किनारे स्थित शहर (City Situated on the bank of Sabarmati River)-
  • (I) गाँधीनगर (गुजरात)- गुजरात की राजधानी
  • (II) अहमदाबाद (गुजरात)- भारत का मेनचैस्टर
  • (III) साबरमती (गुजरात)


जल सुरंग (Water Tunnel)-

  • 1. सेई जल सुरंग (Sei Water Tunnel)
  • 2. मानसी वाकल जल सुरंग (Mansi Wakel Water Tunnel)


    1. सेई जल सुरंग (Sei Water Tunnel)-

    • स्थित- उदयपुर से पाली

    • उद्देश्य- जवाई बांध में जलापूर्ति करना।

    • सेई जल सुरंग राजस्थान की पहली जल सुरंग है।


    2. मानसी वाकल जल सुरंग (Mansi Wakel Water Tunnel)-

    • स्थित- उदयपुर
    • उद्देश्य- देवास या मोहन लाल सुखाड़िया परियोजना को जलापूर्ति करना।
    • मोहन लाल सुखाड़िया परियोजना को पहले देवास परियोजना के नाम से जाना जाता था।
    • मानसी वाकल जल सुरंग राजस्थान की सबसे लम्बी जल सुरंग है।


    अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-

    • साबरमती नदी राजस्थान की पहली नदी है जिस पर रिवर फ्रंट (River Front) बनाया गया।
    • साबरमती नदी पर रिवर फ्रंट (River Front) गुजरात में बनाया गया है।
    • चम्बल नदी राजस्थान में पहली नदी है जिस पर रिवर फ्रंट (River Front) बनाया जा रहा है।
    • चम्बल नदी पर रिवर फ्रंट (River Front) राजस्थान में बनाया जा रहा है।

    Post a Comment

    0 Comments

    Top Post Ad

    Below Post Ad