Ads Area

नीति आयोग (NITI Aayog)

नीति आयोग (NITI AAYOG)-

  • योजना आयोग के स्थान पर ही नीति आयोग की स्थापना की गई है।


योजना आयोग (Planning Commission)-

  • स्थापना- केंद्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा 15 मार्च, 1950 को योजना आयोग की स्थापना की गई।
  • के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में 1946 में गठित सलाहकारी योजना बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर योजना आयोग की स्थापना की गई थी।
  • यह गैर संवैधानिक आयोग है। (संविधानितर संस्था या कार्यकारी आदेश द्वारा बनी संस्था)
  • समाप्ति- 13 अगस्त 2014
  • प्रमुख कार्य-
  • (I) पंचवर्षीय योजना तैयार करना।
  • (II) अलग-अलग प्रकार के अनुदान देना।
  • उद्देश्य-
  • (I) राष्ट्र के संसाधनों का कुशलतम उपयोग करना।
  • (II) उत्पादन बढ़ाकर समुदाय की सेवा और रोजगार उपलब्ध करवाना
  • संरचना-
  • (I) अध्यक्ष- प्रधानमंत्री
  • (II) उपाध्यक्ष- 1
  • (III) पूर्णकालिक सदस्य- 3
  • (IV) अंशकालिक सदस्य- 3
  • विशेष- इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य होते थे।
  • अन्य नाम-
  • (I) सुपर कैबिनेट
  • (II) आर्थिक मंत्रिमंडल
  • (III) समानांतर मंत्रिमंडल
  • यह परामर्शदात्री एवं केंद्रीयकृत निकाय था।


राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council- NDC)-

  • स्थापना- 6 अगस्त 1952
  • यह गैर संवैधानिक आयोग है। (संविधानित्तर संस्था या कार्यकारी आदेश द्वारा बनी संस्था)
  • उद्देश्य-
  • (I) राष्ट्रीय योजना की समीक्षा करना।
  • (II) भारत के सभी हिस्सों में संतुलित विकास को सुनिश्चित करना।
  • मुख्य कार्य-
  • (I) पंचवर्षीय योजना का क्रियान्वयन करना। (योजना आयोग की सहायता करना।)
  • संरचना-
  • (I) अध्यक्ष- प्रधानमंत्री
  • (II) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री।
  • (III) सभी केंद्रशासित प्रदेशों के पदाधिकारी।
  • (IV) योजना आयोग के सभी सदस्य।
  • (V) केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य।
  • वर्तमान में इस आयोग के समाप्त नहीं किया गया है।
  • वर्तमान में यह आयोग निष्क्रिय है।


नीति आयोग (NITI AAYOG)-

  • NITI Full Form = National Institute for Transforming India
  • NITI का पूरा नाम = नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
  • स्थापना- 1 जनवरी, 2015
  • यह गैर संवैधानिक आयोग है। (संविधानित्तर संस्था या कार्यकारी आदेश द्वारा बनी संस्था)
  • नीति आयोग की स्थापना मंत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा की गई है।


नीति आयोग के कार्य (Functions of NITI AAYOG)-

  • (I) नीति आयोग सरकार के लिए थिंक टैंक का कार्य करेगा अर्थात् सरकार के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर रिसर्च करना तथा सरकार को रणनीतिक व तकनीकी सलाह देना
  • (II) केंद्र व राज्यों के मध्य सहयोग को बढ़ाना (केंद्र व राज्यों के मध्य सहयोग को बढ़ाने के लिए इनके द्वारा टीम इंडिया नामक शाखा बनाई गई है।)
  • (III) राज्यों के मध्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए अलग-अलग INDEX जारी करना।


नीति आयोग की विशेषज्ञता प्राप्त शाखाएं-

  • 1. शोध शाखा- विषय विशेषज्ञों एवं विद्वानों को समर्पित थिंक टैंक है।
  • 2. परामर्शदात्री शाखा- केंद्र व राज्य सरकार को परामर्श देने के लिए विशेषज्ञों का पैनल है।
  • 3. टीम इंडिया शाखा- इसमें प्रत्येक राज्य एवं मंत्रालय के प्रतिनिधि होते हैं और यह राष्ट्रीय सहयोग एवं सरकार के एक स्थायी मंच के रूप में कार्य करना।


नीति आयोग की संरचना-

  • 1. अध्यक्ष- प्रधानमंत्री
  • 2. शासकीय परिषद (Governing Council)- इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पदाधिकारी।
  • 3. क्षेत्रीय परिषद (Regional Council)- इन परिषदों का गठन एक से अधिक राज्यों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल शामिल होते हैं इसकी अध्यक्षता नीति आयोग का अध्यक्ष करता है।
  • 4. विशिष्ट आमंत्रित (Special Invitees)- विशेषज्ञ, सुविज्ञ एवं अभ्यासी आदि को प्रधानमंत्री द्वारा नामित किया जाता है।
  • 5. पूर्णकालिक संगठनात्मक ढांचा-
  • (I) अध्यक्ष- प्रधानमंत्री
  • (II) उपाध्यक्ष- प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
  • (III) पूर्णकालिक सदस्य- राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त
  • (IV) अंशकालिक सदस्य- अधिकतम 2 सदस्य जो प्रमुख विश्विद्यालयों से या शोध संगठनों से हो।
  • (V) पदेन सदस्य- प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय मंत्री परिषद में से अधिकतम 4 सदस्य
  • (VI) मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी- प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त एक निश्चित कार्यकाल के लिए तथा इसका स्तर भारत सरकार में संचिव के समकक्ष
  • (VII) सचिवालय


नीति आयोग के उद्देश्य-

  • राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों का एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना।
  • राज्यों के साथ निरंतर आधार पर संरचित समर्थन पहल और तंत्र के माध्यम से सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना, यह मानते हुए कि मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र बनाते हैं।
  • ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएं तैयार करने और इन्हें सरकार के उच्च स्तरों पर उत्तरोत्तर एकत्र करने के लिए तंत्र विकसित करना।
  • रणनीतिक और दीर्घकालिक नीति और कार्यक्रम ढांचे और पहलों को डिजाइन करना।
  • हमारे समाज के उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जिन्हें आर्थिक प्रगति से पर्याप्त लाभ न मिलने का खतरा हो सकता है।


अन्य तथ्य-

  • वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र मोदी है।

  • कोई भी महिला वर्तमान तक नीति आयोग की उपाध्यक्ष नहीं बनी है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad