Ads Area

चौहान वंश (रणथम्भौर के चौहान)

* रणथम्भौर के चौहान-
-सन् 1194 ई. मे पृथ्वीराज चौहान के पुत्र गोविन्दराज ने रणथम्भौर मे चौहान वंश की निव डाली।

* हम्मीर देव चौहान (1282-1301 ई.)-
-हम्मीर देव चौहान के शासन की जानकारी के ग्रंथ-
-(1) हम्मीर महाकाव्य-
-भाषा- संस्कृत
-लेखक- नयनचन्द्र सूरी
-विशेष- इस ग्रंथ मे राजपुतो को सूर्यवंशी बताया है।

-(2) हम्मीर रासो-
-भाषा- राजस्थानी
-लेखक- जौधराज
-विशेष- इस ग्रंथ मे हम्मीर देव चौहान के कोटिय जन यज्ञ व शासन प्रबंध की जानकारी का उल्लेख है।

-(3) हम्मीर रासो-
-भाषा- राजस्थानी
-लेखक- सारंगधर
-विशेष- इस ग्रंथ मे 1301 ई. मे अलाऊद्दीन खिलजी और हम्मीर देव चौहान के मध्य युद्ध की जानकारी व 1301 ई. मे राजस्थान के प्रथम जौहर का उल्लेख है।

-(4) हम्मीर मद मर्दन-
-भाषा- राजस्थानी
-लेखक- जयसिंह सूरी

-(5) हम्मीर हठ-
-भाषा- राजस्थानी
-लेखक- चन्द्रशेखर
-विशेष- इस ग्रंथ के अनुसार अलाऊद्दीन खिलजी और हम्मीर देव चौहान के मध्य विवाद का मुख्य कारण चिमना को माना गया है।

-हम्मीर देव चौहान ने शासन ग्रहण करने के बाद दिगविजय अभियान प्रारम्भ किया।
-हम्मीर देव चौहान ने दिगविजय अभियान के बाद कोटिय जन यज्ञ किया जिसके पुरोहित विश्वरूप थे।
-हम्मीर देव चौहान दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश के दो शासक जलालुद्दीन खिलजी व अलाऊद्दीन खिलजी के समकालीन था।

-जलालुद्दीन खिलजी का रणथम्भौर आक्रमण-
-जलालुद्दीन खिलजी ने जब रणथम्भौर पर आक्रमण किया उस समय रणथम्भौर का शासक हम्मीर देव चौहान  था।
-1291 ई. मे जलालुद्दीन खिलजी के इस आक्रमण के दौरान जलालुद्दीन खिलजी ने रणथम्भौर के सहायक दुर्ग झाईन दुर्ग/झाई दुर्ग पर आक्रमण कर दिया परन्तु रणथम्भौर जितने मे असफल रहा।
-1292 ई. मे जलालुद्दीन खिलजी ने पुनः रणथम्भौर पर आक्रमण किया और असफल रहा।
-जलालुद्दी खिलजी ने रणथम्भौर दुर्ग के लिए यह कथन कहा कि 'मै ऐसे 10 दुर्गो को भी मुस्लमान के एक बाल के बराबर का महत्त्व नही देता'

-हम्मीर देव चौहान  व अलाऊद्दीन खिलजी के मध्य विवाद के कारण-
-(1) साम्राज्यवादी महत्त्वकांक्षा/साम्राज्यवादी विस्तार निति
-(2) रणथम्भौर दुर्ग का सामरीक महत्त्व
-(3) रणथम्भौर दुर्ग का व्यापारिक मार्ग पर स्थित होना।
-(4) हम्मीर देव चौहान द्वारा अलाऊद्दीन खिलजी के भगोड़े नव मुस्लमान मुहम्मद शाह को शरण देना।

-हम्मीर हठ के अनुसार मुहम्मद शाह और अलाऊद्दीन खिलजी की पत्नी चिमना के मध्य प्रेम संबंध थे।
-अलाऊद्दीन खिलजी ने 1299 ई. मे नुसरत खाँ और उलूग खाँ को एक विशाल सैना देकर भेजा था।
-रणथम्भौर आक्रमण के दौरान अलाऊद्दीन खिलजी ने अपना प्रधान सैनापती उलूग खाँ को नियुक्त किया था।
-रणथम्भौर के सहायक दुर्ग झाईन के दुर्ग पर अधिकार करते समय अलाऊद्दीन खिलजी का प्रिय सैनापती नुसरत खाँ मारा गया था।
-इस घटना के बाद अलाऊद्दीन खिलजी स्वयम् युद्ध भूमी पँहुचे थे।
-अलाऊद्दीन खिलजी ने हम्मीर देव चौहान के विश्वासपात्र सैनापती रणमल, रतिपाल तथा सुजानशाह को अपने पक्ष मे मिलाकर आक्रमण किया।
-11 जुलाई 1301 ई. मे अलाऊद्दीन खिलजी का रणथम्भौर पर अधिकार हो गया था।
-इस युद्ध मे हम्मीर देव चौहान मारा गया था।
-हम्मीर देव चौहान की पत्नी रंगदेवी द्वारा जौहर किया गया जो कि राजस्थान का प्रथम जौहर था। (यह जल जौहर था)
-हम्मीर देव चौहान ने अपने शासन काल मे 17 युद्ध लड़े जिसमे 16 मे विजयी रहा था।
-इस युद्ध मे अलाऊद्दीन खिलजी के साथ इतिहासकार अमीर खुसरो भी था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad