👉 राजस्थान के उद्योग (Industries of Rajasthan)-
👉 राजस्थान उद्योग विभाग-
✍ स्थापना- सन् 1949
✍ मुख्यालय- जयपुर
👉 राजस्थान में औद्योगिक नीतियां-
✍ राजस्थान में अब तक कुल 6 औद्योनिक नीतियां लागू की जा चुकी है।
1. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में पहली औद्योगिक नीति 24 जून 1978 को लागू की गई थी।
✍ प्रथम औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
2. राजस्थान की दुसरी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में दुसरी औद्योगिक नीति अप्रैल 1991 को लागू की गई थी।
✍ दुसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
3. राजस्थान की तीसरी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में तीसरी औद्योगिक नीति 15 जून 1994 को लागू की गई थी।
✍ तीसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
4. राजस्थान की चौथी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में चौथी औद्योगिक नीति 4 जून 1998 को लागू की गई थी।
✍ चौथी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
5. राजस्थान की पांचवीं औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में 5वीं औद्योगिक नीति जून 2010 को लागू की गई थी।
✍ 5वीं औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
6. राजस्थान की छठी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में छठी औद्योगिक नीति 8 अगस्त 2015 को लागू की गई थी।
✍ छठी औद्योगिक नीति राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लागू की गई थी।
✍ राजस्थान में वर्तमान में छठी औद्योगिक नीति चल रही है।
👉 राजस्थान की कपड़ा या टैक्सटाइल नीति-
✍ राजस्थान की प्रथम कपड़ा या टैक्सटाइल नीति 21 जून 2013 को लागू की गई थी।
✍ कपड़ा या टैक्सटाइल नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
👉 राजस्थान में आयात-निर्यात-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक आयात की जाने वाली वस्तु खनिज तेल/ कच्चा तेल/ पेट्रोलियम है
✍ राजस्थान में सर्वाधिक निर्यात की जाने वाली वस्तु वस्त्र है।
👉 जयपुर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां जयपुर जिले में स्थित है।
👉 जैसलमेर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सबसे कम औद्योगिक इकाइयां जैसलमेर जिले में स्थित है।
👉 अलवर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक वृहद या सबसे बड़े स्तर के उद्योग अलवर जिले में स्थित है।
✍ राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी कम्पनियों के मुख्यालय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियां अलवर की भिवाड़ी तहसिल में स्थित है।
👉 खुशखेड़ा, भहरोड़, अलवर (राजस्थान)-
✍ इसे राजस्थान की सिलिकाॅन सिटी तथा जापानी जोन के नाम से जाना जाता है।
👉 विश्व तथा भारत-
✍ कैलिफोर्निया (अमेरिका) को विश्व की सिलिकाॅन सिटी कहते है।
✍ बैंगलोर को भारत की सिलिकाॅन सिटी कहते है।
👉 राजस्थान में एकल खिड़की योजना-
✍ सन् 2011 में राजस्थान सरकार ने निजी उद्योगो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई थी।
✍ भारत में यह योजना लागू करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य है।
👉 उद्योग केन्द्र व उपकेन्द्र-
✍ राजस्थान में वर्तमान में कुल 36 जिला उद्योग केन्द्र है।
✍ राजस्थान में वर्तमान में कुल 7 उद्योग उपकेन्द्र है।
👉 राजस्थान के प्रमुख उद्योग-
1. सूती वस्त्र उद्योग 👉 (Click here)
2. चीनी उद्योग 👉 (Click here)
3. सीमेंट उद्योग 👉 (Click here)
4. ग्रेनाइट एवं संगमरमर उद्योग 👉 (Click here)
5. काँच उद्योग 👉 (Click here)
6. लाख उद्योग 👉 (Click here)
7. कागज उद्योग 👉 (Click here)
8. अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग 👉 (Click here)
9. लौह इस्पात उद्योग 👉 (Click here)
10. इंजीनियरिंग उद्योग 👉 (Click here)
11. औद्योगिक संस्थाएं 👉 (Click here)
12. उर्वरक उद्योग 👉 (Click here)
13. वनस्पति घी एवं तेल उद्योग 👉 (Click here)
14. ऊन उद्योग 👉 (Click here)
👉 राजस्थान उद्योग विभाग-
✍ स्थापना- सन् 1949
✍ मुख्यालय- जयपुर
👉 राजस्थान में औद्योगिक नीतियां-
✍ राजस्थान में अब तक कुल 6 औद्योनिक नीतियां लागू की जा चुकी है।
1. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में पहली औद्योगिक नीति 24 जून 1978 को लागू की गई थी।
✍ प्रथम औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
2. राजस्थान की दुसरी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में दुसरी औद्योगिक नीति अप्रैल 1991 को लागू की गई थी।
✍ दुसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
3. राजस्थान की तीसरी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में तीसरी औद्योगिक नीति 15 जून 1994 को लागू की गई थी।
✍ तीसरी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
4. राजस्थान की चौथी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में चौथी औद्योगिक नीति 4 जून 1998 को लागू की गई थी।
✍ चौथी औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
5. राजस्थान की पांचवीं औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में 5वीं औद्योगिक नीति जून 2010 को लागू की गई थी।
✍ 5वीं औद्योगिक नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
6. राजस्थान की छठी औद्योगिक नीति-
✍ राजस्थान में छठी औद्योगिक नीति 8 अगस्त 2015 को लागू की गई थी।
✍ छठी औद्योगिक नीति राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लागू की गई थी।
✍ राजस्थान में वर्तमान में छठी औद्योगिक नीति चल रही है।
👉 राजस्थान की कपड़ा या टैक्सटाइल नीति-
✍ राजस्थान की प्रथम कपड़ा या टैक्सटाइल नीति 21 जून 2013 को लागू की गई थी।
✍ कपड़ा या टैक्सटाइल नीति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में लागू की गई थी।
👉 राजस्थान में आयात-निर्यात-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक आयात की जाने वाली वस्तु खनिज तेल/ कच्चा तेल/ पेट्रोलियम है
✍ राजस्थान में सर्वाधिक निर्यात की जाने वाली वस्तु वस्त्र है।
👉 जयपुर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां जयपुर जिले में स्थित है।
👉 जैसलमेर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सबसे कम औद्योगिक इकाइयां जैसलमेर जिले में स्थित है।
👉 अलवर (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में सर्वाधिक वृहद या सबसे बड़े स्तर के उद्योग अलवर जिले में स्थित है।
✍ राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी कम्पनियों के मुख्यालय व बहुराष्ट्रीय कम्पनियां अलवर की भिवाड़ी तहसिल में स्थित है।
👉 खुशखेड़ा, भहरोड़, अलवर (राजस्थान)-
✍ इसे राजस्थान की सिलिकाॅन सिटी तथा जापानी जोन के नाम से जाना जाता है।
👉 विश्व तथा भारत-
✍ कैलिफोर्निया (अमेरिका) को विश्व की सिलिकाॅन सिटी कहते है।
✍ बैंगलोर को भारत की सिलिकाॅन सिटी कहते है।
👉 राजस्थान में एकल खिड़की योजना-
✍ सन् 2011 में राजस्थान सरकार ने निजी उद्योगो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई थी।
✍ भारत में यह योजना लागू करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य है।
👉 उद्योग केन्द्र व उपकेन्द्र-
✍ राजस्थान में वर्तमान में कुल 36 जिला उद्योग केन्द्र है।
✍ राजस्थान में वर्तमान में कुल 7 उद्योग उपकेन्द्र है।
👉 राजस्थान के प्रमुख उद्योग-
1. सूती वस्त्र उद्योग 👉 (Click here)
2. चीनी उद्योग 👉 (Click here)
3. सीमेंट उद्योग 👉 (Click here)
4. ग्रेनाइट एवं संगमरमर उद्योग 👉 (Click here)
5. काँच उद्योग 👉 (Click here)
6. लाख उद्योग 👉 (Click here)
7. कागज उद्योग 👉 (Click here)
8. अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग 👉 (Click here)
9. लौह इस्पात उद्योग 👉 (Click here)
10. इंजीनियरिंग उद्योग 👉 (Click here)
11. औद्योगिक संस्थाएं 👉 (Click here)
12. उर्वरक उद्योग 👉 (Click here)
13. वनस्पति घी एवं तेल उद्योग 👉 (Click here)
14. ऊन उद्योग 👉 (Click here)
Awesome
ReplyDeleteThanks & Welcome To GK Class
Deleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।