Ads Area

कागज उद्योग, अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग, लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

👉 कागज उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-

👉 चीन-
✍ विश्व में सर्वाधिक कागज का उत्पादन चीन में होता है।
✍ विश्व में सर्वप्रथम कागज का आविष्कार भी चीन में हुआ था।

👉 कनाडा-
✍ विश्व में नोटों के कागज के लिए कनाडा प्रसिद्ध है।

👉 नेपानगर, मध्यप्रदेश-
✍ नेपानगर में भारत सरकार का सबसे बड़ा अखबारी कागज का कारखाना है।

👉 देवास (मध्यप्रदेश), नासिक (महाराष्ट्र)-
✍ इन दोनों शहरो में आर.बी.आई की नोटों की छपाई करने वाली प्रिंटींग प्रेस स्थित है।

👉 राजस्थान-
✍ राजस्थान में सांगानेर (जयपुर) तथा घोसुण्डा (चित्तौड़गढ़) नामक जगहों पर आज भी प्राकृतिक (हाथों से लुगदी बनाकर) तरीकों से कागज बनाया जाता है।

👉 कोटा (राजस्थान)-
✍ राजस्थान में कागज का गत्ता बनाने का कारखाना कोटा में स्थित है।

👉 कृष्णा पेपर मिल-
✍ राजस्थान में यह कागज कारखाना कोटपुतली (जयपुर) में स्थित है।

👉 अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
✍ राजस्थान में अगरबत्ती एवं बीड़ी उद्योग टोंक जिले में स्थित है।

👉 लौह इस्पात उद्योग (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)-
✍ राजस्थान में लौह इस्पात उद्योग नागौर जिले में स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad