Ads Area

Rajasthan Current Gk March 2018

प्रश्न 1. 27 मार्च 2018 राजस्थान में किसकी अध्यक्षता में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है?
(अ) अशोक गहलोह
(ब) वसुंधरा राजे
(स) सचिन पायलेट
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर-ब)
प्रश्न 2. बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ पद पर किसे नियुक्त क्या गया है?
(अ) बालकृष्ण
(ब) वी. दोशी
(स) अजीत सिंह शेखावत
(द) मुरारीलाल (उत्तर-स)
प्रश्न 3. 15 मार्च 2018 को राज्यसभा के लिए सम्पन्न चुनावों में राजस्थान से किन तीन सांसदों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है?
(अ) भूपेन्द्र यादव, मदनलाल सैनी, किशोरीलाल जोशी
(ब) मदनलाल सैनी, किशोरीलाल जोशी, मनोहर वर्मा
(स) किरोड़ी लाल मीणा, भूपेन्द्र यादव, मदन लाला सैनी
(द) मनोहर वर्मा, किशोरीलाल जोशी, भूपेन्द्र यादव (उत्तर-स)
प्रश्न 4. 6 मार्च 2018 को 13वीं और 14वीं राज्य विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायकों का समान किया गया जिसमें वर्ष 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान किस विधायक को दिया गया है?
(अ) भंवर लाल
(ब) कैलाश वर्मा
(स) अशोक गहलोत
(द) अभिषेक मटोरिया (उत्तर-द)
प्रश्न 5. राजस्थान मूल की महिला जो खाड़ी के बहरीन देश स्थित व्यापार के सर्वोच्च शिखर चैम्बर आॅफ काॅमर्स की बोर्ड आॅफ डायरेक्टर चुनी गई है?
(अ) निधि देशीई
(ब) प्रियंका चौधरी
(स) मीना बेन
(द) बतुल बेन (उत्तर-द)
प्रश्न 6. वर्ष 2017-18 के लिए घोषित किए गए राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर) के वार्षिक पुरस्कारों में सर्वोच्च मीरा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(अ) कृष्णा सिंह
(ब) दीप्ति मुलश्रेष्ठ
(स) मंजू देवी
(द) मिना शर्मा (उत्तर-ब)
प्रश्न 7. राजस्थान के किस निशानेबाज ने मार्च 2018 में जूनियर शुटिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीते है?
(अ) ओम प्रकाश मिथरवान
(ब) मनु भास्कर
(स) विवान कपूर
(द) अनुराधा (उत्तर-स)
प्रश्न 8. 11 मार्च 2018 को उदयपुर में आयोजित किए गए महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के 36वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कर्नल जैम्स टाॅड सम्मान किसे दिया गया है?
(अ) प्रो. जाॅन स्ट्रेटनन हावले
(ब) मनोज देसाई
(स) प्रो. वाॅन हेसटीन
(द) अनुप वर्मा (उत्तर-अ)
प्रश्न 9. राजस्थान के लोकायुक्त जिनके कार्यकाल में तीन वर्ष की वृद्धि की गई है?
(अ) जस्टिस प्रकाश जोशी
(ब) जस्टिस ओम देव
(स) जस्टिस  एम. एन. मुरली
(द) जस्टिस एस. एस. कोठारी (उत्तर-द)
प्रश्न 10. मार्च 2018 में दुबई में आयोजित 10 वी फाजा इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजस्थानी पैरा एथलीट है?
(अ) सुंदर सिंह गुर्जर
(ब) संदीप मान सिंह
(स) अ तथा ब दोनों
(द) मुकेश मीणा (उत्तर-स)
प्रश्न 11. महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(अ) 8 मार्च
(ब) 9 मार्च
(स) 17 मार्च
(द) 7 मार्च (उत्तर-अ)
प्रश्न 12. राजस्थान में पहली बार किन स्थानों पर चंदन की खेती की शुरुआत होगी?
(अ) सिरोही, उदयपुर
(ब) उदयपुर, कोटा, श्री गंगानगर
(स) सिरोही, देसूरी, उदयपुर
(द) भीलवाड़ा, बूंदी, नागौर (उत्तर-स)
प्रश्न 13. वर्ष 2018 में राजस्थान के किस शहर को रेलवे की बहुप्रीतिक्षित हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है?
(अ) नागौर
(ब) भीलवाड़ा
(स) अलवर
(द) उदयपुर (उत्तर-द)
प्रश्न 14. राजस्थान का कौनसा सड़क मार्ग अब केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है?
(अ) अजमेर बाईपास
(ब) कोटपूतली बाईपाल
(स) अलवर बाईपास
(द) जौधपुर बाईपास (उत्तर-ब)
प्रश्न 15. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में राजस्थान के किस स्थान पर पहला बोन बैंक खोलने की घोषणा की है?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) झालावाड़
(द) बाड़मेर (उत्तर-ब)
प्रश्न 16. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) के आँकड़ों के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मामले में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
(अ) पहला
(ब) दुसरा
(स) तीसरा
(द) चौथा (उत्तर-ब)
प्रश्न 17. मार्च 2018 में केन्द्र सरकार ने राजस्थान के किन शहरों को लिवेबल सिटी इंडेक्स में शामिल किया है?
(अ) जयपुर, जौधपुर, नागौर
(ब) जयपुर, जौधपुर, अलवर, कोटा
(स) अलवर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अजमेर
(द) जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जौधपुर (उत्तर-द)
प्रश्न 18. भारत में राज्यों और शहरों के लिए जारी किए हैप्पीनेस इंडेक्स 2017 में 23 राज्यों में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
(अ) 9वाँ
(ब) 11वाँ
(स) 17वाँ
(द) 24वाँ (उत्तर-स)
प्रश्न 19. 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के किस स्थान से देशव्यापी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तार एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारम्भ किया है?
(अ) झुन्झुनू
(ब) सीकर
(स) जयपुर
(द) अलवर (उत्तर-अ)
प्रश्न 20 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने संबंधी विधेयक पारित करने वाला राजस्थान भारत का कौसना राज्य है?
(अ) पहला
(ब) दूसरा
(स) तीसरा
(द) चौथा (उत्तर-ब)
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad