Ads Area

पृथ्वी की प्रमुख चट्टाने (Main Rocks of The Earth)

पृथ्वी की प्रमुख चट्टाने - महत्त्वपूर्ण तथ्य
👉पेट्रोलोजी (Petrology)-
➯विज्ञान की वह शाखा जिसमें चट्टानों का अध्ययन किया जाता है उसे पेट्रोलोजी कहते है।

👉शेल या चट्टान-
➯शेल या चट्टान में एक से अधिक खनिज पाये जाते है।
➯पृथ्वी पर मुख्यतः तीन प्रकार की चट्टाने पायी जाती है जैसे-
1. आग्नेय चट्टान (Igneous Rock)
2. अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock)
3. रूपांतरित चट्टान या कायांतरित चट्टान (Metamorphic Rock)

1. आग्नेय चट्टान (Igneous Rock)
➯आग्नेय चट्टाने ज्वालामुखी से निकलने वाले गर्म पदार्थ लावा तथा मैग्मा के जमने से बनती है।
➯आग्नेय चट्टानों को प्राथमिक चट्टानें (Primary Rock) भी कहते है क्योकी आग्नेय चट्टानों के बाद ही सभी चट्टानों का निर्माण होता है।
➯आग्नेय चट्टानों में जीवाश्म (Fossil) नहीं पाये जाते है।
➯जीवाश्मों की आयु कार्बन-14 पद्धति (C-14 पद्धति) से ज्ञात की जाती है। 
➯आग्नेय चट्टाने ठोस तथा रेवदार (कणदार) होती है।
➯आग्नेय चट्टानों से सोना, चांदी, सिसा, जस्ता, लोहा, हीरा, मेग्निज, ग्रेनाइट, अभ्रक (माईका) इत्यादि प्राप्त होते है।

👉आग्नेय चट्टानों के प्रकार-
1. डाइक चट्टान-
➯चट्टानों में लम्बवत आकृति में जमने वाले लावा को डाइक चट्टान कहते है।

2. सील चट्टान-
➯दो चट्टानों के बीच जमने वाले लावा को सील चट्टान कहते है।

3. बैकोलिथ चट्टान-
➯उबड़ खाबड़ या गुम्बददार आकृति में जमने वाले लावा को बैकोलिथ चट्टान कहते है।

4. लैकोलिथ चट्टान-
➯पृथ्वी के धरातल या भूपर्पटी पर जमने वाले लावा को लैकोलिथ चट्टान कहते है।

2. अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock)
➯पृथ्वी पर सर्वाधिक (75%) मात्रा में अवसादी चट्टाने पायी जाती है।
➯अवसादी चट्टाने परतदार होती है।
➯अवसादी चट्टानों में जीवाश्म पाये जाते है।
➯अवसादी चट्टानों में ही पेट्रोलियम, गैस (LPG, CNG), कोयला, चिकनी मिट्टी, जिप्सम इत्यादि निकाले जाते है।

3. रूपांतरित या कायांतरित चट्टान (Metamorphic Rock)
➯रूपांतरित चट्टाने वास्तव में आग्नेय तथा अवसादी चट्टाने ही होती है जो की उच्च तापमान तथा उच्च दाब के कारण नया रूप धारण कर लेती है या रूपांतरित हो जाती है। जैसे-

1. कोयला मुल चट्टान है जो की उच्चा तापमान तथा उच्चा दाब के कारण हीरे या ग्रेफाइट में बदल जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads