Ads Area

पंचभद्रा झील (बालोतरा, बाड़मेर, राजस्थान)

पंचभद्रा झील या पचपदरा झील (पचपदरा गांव, बालोतरा तहसील, बाड़मेर, राजस्थान)-
➧पंचभद्रा झील राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले की बालोतरा तहसील के पचपदरा गांव में स्थित है।
➧पंचभद्रा झील का निर्माण पंचा नामक भील के द्वारा करवाया गया था।

राजस्थान की सबसे खारी झील-
➧पंचभद्रा झील राजस्थान की सबसे खारी झील मानी जाती है।
➧पंचभद्रा झील के पानी में सोडियम क्लोराइड (NaCl) नामक उच्च कोटी का नमक पाया जाता है।

खारवाल जाति-
➧पंचभद्रा झील में खारवाल जाति के लोगों के द्वारा नमक बनाया जाता है।
➧पंचभद्रा झील में खारवाल जाति के लोगों के द्वारा नमक मोरली झाड़ी की टहनियों से बनाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad