डिजिटल भुगतान
(Digital Payment)
डिजिटल भुगतान (Digital Payment)-
➠भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए मुख्य संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI) है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI)-
➠भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI) की स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी।
➠भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI) का स्वामित्व RBI तथा भारतीय बैंक संघ (Indian Banks' Association- IBA) के पास है। अर्थात् भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तथा भारतीय बैंक संघ (Indian Banks' Association- IBA) के अधिन कार्य करता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI) के द्वारा विकसित मुख्य सेवाएं -
1. IMPS
2. UPI
3. Rupay Card
4. CTC
5. BHIM APP
6. NFS
7. NACH
8. FasTag
9. National Bill Pay Ltd (Bharat BillPay Ltd)
1. IMPS-
➠तत्काल मोबाइल भुगतान सेवा (Immediate Mobile Payment Service- IMPS) की शुरुआत 2010 में की गई थी।
➠मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) तत्काल मोबाइल भुगतान सेवा (Immediate Mobile Payment Service- IMPS) पर आधारित है।
2. UPI-
➠यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface- UPI) के माध्यम से डिजिटल भुगतानों को आसान बनाया गया है।
➠यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface- UPI) एक तत्काल भुगतान सेवा है।
➠यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface- UPI) में बैंक अकाउंट को मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) से जोड़ दिया गया है।
➠वर्तमान में मोबाइल वाॅलेट (Mobile Wallet) की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि भुगतान UPI के माध्यम से सीधा दो बैंकों बीच किया जा सकता है।
3. Rupay Card-
➠Rupay Card भारत का स्वदेशी Card है।
➠भारत में Rupay Card के माध्यम से विदेशी कार्डों (Visa, Master Card) पर निर्भरता कम हो गयी है।
➠भारत में Rupay Card की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी।
4. CTC-
➠चेक ट्रंकेशन सिस्टम (Cheque Truncation System- CTC) के माध्यम से चेक की डिजिटल काॅपी तैयार की जाती है तथा उस चेक की डिजिटल काॅपी को संबंधित बैंक को भेज दिया जाता है।
5. BHIM APP-
➠भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface for Money- BHIM) एप्लिकेशन मोबाइल भुगतान के लिए विकसित की गई मोबाइल एप्लिकेशन है।
6. NFS-
➠राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch- NFS) एक नेटवर्क है।
➠राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch- NFS) नेटवर्क के माध्यम से स्वचालित गणक मशीन (Automated Teller Machine- ATM) को जोड़ा गया है।
7. NACH-
➠राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (National Automated Clearing House- NACH) का प्रयोग बड़े लेनदेन के लिए किया जाता है। अर्थात् इसका प्रयोग एक साथ एक से अधिक बैंक अकाउंट में रुपये भेजने के लिए किया जाता है। जैसे- सब्सिडी का भुगतान, वेतन का भुगतान आदि।
8. FasTage-
➠FasTage का प्रयोग स्वचालित टोल भुगतान के लिए किया जाता है।
9. National Bill Pay Ltd (Bharat BillPay Ltd)-
➠Bharat BillPay Ltd का प्रयोग बिल भुगतान के लिए किया जाता है।
NPCI International Ltd-
➠NPCI International भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India- NPCI) की सहायक कंपनी है।
➠NPCI International Ltd का उद्देश्य UPI तथा Rupay Card को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध करना है।
➠NPCI International Ltd National Bill Pay Ltd के अधिन कार्य करता है।