Ads Area

विश्व बैंक समूह (World Bank Group)

विश्व बैंक समूह (World Bank Group- WBG) या विश्व बैंक (World Bank)-

  • विश्व बैंक समूह में कुल 5 संस्थाएं है। जैसे-
  • 1. पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (Internation Bank For Reconstruction and Development- IBRD)
  • 2. अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association- IDA)
  • 3. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (Internation Finance Corporation- IFC)
  • 4. बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency- MIGA)
  • 5. निवेश विवादों के निपटारे के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes- ICSID)


1. पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (Internation Bank For Reconstruction and Development- IBRD)-

  • पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) की स्थापना 1944 ई. में हुई थी।
  • पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी-अमेरिका (Washington D.C.- USA) में स्थित है।
  • पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) का अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpass)
  • पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) एक कंपनी की तरह कार्य करता है।
  • पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के सदस्य देश पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) में शेयर धारक होते है।
  • जिस देश के पास अधिक शेयर होते है उस देश का मत मूल्य भी अधिक होता है।


पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक के कार्य (Functions of International Bank for Reconstruction and Development)-

  • (I) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) विश्व युद्ध से धवस्त हुए आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है।
  • (II) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के द्वारा विकासात्मक गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करवायी जाती है जैसे- भौतिक आधारभूत ढांचे का निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, गरीबी निवारण आदि।
  • (III) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के द्वारा सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करना है।
  • (IV) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के द्वारा सदस्य देशों को आर्थिक सलाह उपलब्ध करवायी जाती है।
  • (V) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के द्वारा सदस्य देशों को आर्थिक सुधार लागू करने के लिए प्रेरित किया जाता है।


पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के द्वारा निम्नलिखित रिपोर्ट जारी की जाती है।

  • (I) Ease of Doing Business Report
  • (II) World Development Report


Tacit Agreement-

  • Tacit Agreement एक अलिखित समझौता है अर्थात् यह लिखित समझौता नहीं है।
  • अमेरिका तथा यूरोप के बीच Tacit Agreement है।
  • Tacit Agreement के तहत अमेरिका तथा यूरोप के बीच यह सहमती है की विश्व बैंक का प्रमुख (अध्यक्ष) सदैव एक अमेरिकी नागरीक ही होगा।
  • Tacit Agreement के तहत अमेरिका तथा यूरोप के बीच यह सहमती है की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रमुख (अध्यक्ष) यूरोपीय नागरीक होगा।


2. अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association- IDA)-

  • अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) की स्थापना 1960 ई. में की गई थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) एवं पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) को संयुक्त रूप से विश्व बैंक कहा जाता है अर्थात् IDA एवं IBRD को संयुक्त रूप से विश्व बैंक कहा जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) विश्व बैंक की साॅफ्ट लोन विंडो है।
  • अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) के तहत गरीब देशों को अनुदान तथा सस्ते ऋण उपलब्ध करवाये जाते है।


3. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (Internation Finance Corporation- IFC)

  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) की स्थापनी 1956 ई. में की गई थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) विश्व बैंक समूह की वाणिज्यित शाखा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) निजी क्षेत्र को वाणिज्यिक दरों पर ऋण उपलब्ध करवाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) निजी क्षेत्र को सलाह भी उपलब्ध करवाता है।


4. बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency- MIGA)

  • बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) की स्थापना 1988 ई. में की गई थी।
  • बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) निवेश के लिए बीमा उपलब्ध करवाती है।
  • बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) के द्वारा ऐसे देशों में निवेश प्रोत्साहित किया जाता है जो की राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे है।


5. निवेश विवादों के निपटारे के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes- ICSID)

  • निवेश विवादों के निपटारे के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICSID) की स्थापना 1966 ई. में की गई थी।
  • निवेश विवादों के निपटारे के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICSID) का कार्य अंतर्राष्ट्रीय निवेश संबंधि विवादों को हल करना है।
  • भारत निवेश विवादों के निपटारे के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICSID) संस्थान का सदस्य नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad