शाहपुरा (भीलवाड़ा) का गुहिल वंश
शाहपुरा (भीलवाड़ा)-
➠शाहपुरा (भीलवाड़ा) में गुहिल वंश का शासन था।
शाहपुरा के गुहिल वंश के प्रमुख राजा-
1. सुजान सिंह-
1. सुजान सिंह-
➠मेवाड़ के महाराणा जगत सिंह प्रथम के शासन काल में सुजान सिंह को फूलिया परगना दिया गया था।
➠फूलिया परगना भीलवाड़ा में स्थित है।
➠1631 ई. में मुगल बादशाह शाहजहाँ ने सुजान सिंह को फूलिया का स्वतंत्र राजा घोषित कर दिया था।
➠सुजान सिंह ने शाहपुरा को अपनी राजधानी बनाया था।
➠शाहपुरा भीलवाड़ा में स्थित है।
➠शाहपुरा रियासत राजस्थान का सबसे छोटी रियासत थी।
No comments:
Post a Comment
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपना कीमती सुझाव देने के लिए यहां कमेंट करें, पोस्ट से संबंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो कमेंट में पूछ सकते है।