Ads Area

एड्रीनल ग्रंथि (Adrenal Gland) या अधिवृक्क ग्रंथि (Suprarenal Gland)

 एड्रीनल ग्रंथि या अधिवृक्क ग्रंथि

(Adrenal Gland or Suprarenal Gland)


एड्रीनल ग्रंथि या अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland or Suprarenal Gland)-

➠एड्रीनल ग्रंथि को ही अधिवृक्क ग्रंथि कहा जाता है।

➠एड्रीनल ग्रंथि मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाल अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) है।

➠एड्रीनल ग्रंथि पुरुष तथा महिला दोनों में पायी जाती है।

➠मनुष्य के शरीर में एड्रीनल ग्रंथि की संख्या दो होती है। जैसे-

1. दायीं एड्रीनल ग्रंथि- दायीं एड्रीनल ग्रंथि का आकार त्रिकोणाकार होता है।

2. बायीं एड्रीनल ग्रंथि- बायीं एड्रीनल ग्रंथि का आकार अर्धचन्द्राकार होता है।

➠एड्रीनल ग्रंथि मनुष्य के शरीर में किडनी (Kidney) या वृक्क या गुर्दे (Renal) के ऊपर स्थित होती है।

➠एड्रीनल ग्रंथि में दो भाग होते है जैसे-

1. आंतरिक भाग (Inner Part)

2. बाहरी भाग (Outer Part)


1. आंतरिक भाग (Inner Part)-

➠एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग को मेडुला (Medulla) कहा जाता है।

➠एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से दो हार्मोन निकलते है। जैसे-

(I) एड्रीनलीन हार्मोन (Adrenaline Hormone)

(II) नाॅर-एड्रीनलीन हार्मोन (Noradrenaline Hormone)


(I) एड्रीनलीन हार्मोन (Adrenaline Hormone)-

➠एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला में स्रावित होता है। अर्थात् एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से निकलता है।

➠एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन का बना होता है। अर्थात् एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन हार्मोन (Protein Hormone) है।


(II) नाॅर-एड्रीनलीन हार्मोन (Noradrenaline Hormone)-

➠नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला में स्रावित होता है। अर्थात् नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से निकलता है।

➠नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन (Protein) का बना होता है। अर्थात् नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन हार्मोन (Protein Hormone) है।


2. बाहरी भाग (Outer Part)-

➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग को कोर्टेक्स (Cortex) कहा जाता है।

➠पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) से निकलने वाला एडिनोकाॅर्टिकाॅट्रोपिक हार्मोन (Adrenocorticotropic Hormone- ACTH) एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स की वृद्धि करा देता है या कोर्टेक्स को बड़ा कर देता है।

➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले हार्मोन स्टेराॅयड (Steroid) के बने होते है।

➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले स्टेराॅयड के बने हार्मोनों को संयुक्त रूप से कोर्टिकोस्टेराॅयड (Corticosteroid) कहते है।

➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले हार्मोन या मुख्य कोर्टिकोस्टेराॅयड निम्नलिखित है जैसे-

(I) कोर्टिसोल हार्मोन (Cortisol Hormone)

(II) एल्डोस्टेरोन हार्मोन (Aldosterone Hormone)


(I) कोर्टिसोल हार्मोन (Cortisol Hormone)-

➠कोर्टिसोल हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स में स्रावित होता है। अर्थात् कोर्टिसोल हार्मोन कोर्टेक्स से निकलता है।

➠कोर्टिसोल हार्मोन स्टेराॅयड का बना होता है। अर्थात् कोर्टिसोल हार्मोन स्टेराॅयड (Steroid Hormone) है।


(II) एल्डोस्टेरोन हार्मोन (Aldosterone Hormone)-

➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स में स्रावित होता है। अर्थात् एल्डोस्टेरोन हार्मोन कोर्टेक्स से निकलता है।

➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन स्टेराॅयड का बना होता है। अर्थात् एल्डोस्टेरोन हार्मोन स्टेराॅयड हार्मोन (Steroid Hormone) है।

➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन मूत्र से सोडियम (Na+) तथा पानी को रक्त में लेकर जाता है। इसीलिए एल्डोस्टेरोन हार्मोन को जीवन रक्षक हार्मोन (Life Saving Hormone) भी कहा जाता है।

➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन मूत्र से लगभग 10 से 15 प्रतिशत पानी को रक्त में लेकर जाता है।

➠मनुष्य के शरीर में सोडियम (Na+) रक्तचाप (Blood Pressure- BP) को नियंत्रित (Regulate) करने में सहायक है।

➠मनुष्य के शरीर में सोडियम (Sodium Salt) मस्तिष्क (Brain) के सभी कार्यों (Function) के लिए जरूरी होता है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads