एड्रीनल ग्रंथि या अधिवृक्क ग्रंथि
(Adrenal Gland or Suprarenal Gland)
एड्रीनल ग्रंथि या अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland or Suprarenal Gland)-
➠एड्रीनल ग्रंथि को ही अधिवृक्क ग्रंथि कहा जाता है।
➠एड्रीनल ग्रंथि मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाल अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) है।
➠एड्रीनल ग्रंथि पुरुष तथा महिला दोनों में पायी जाती है।
➠मनुष्य के शरीर में एड्रीनल ग्रंथि की संख्या दो होती है। जैसे-
1. दायीं एड्रीनल ग्रंथि- दायीं एड्रीनल ग्रंथि का आकार त्रिकोणाकार होता है।
2. बायीं एड्रीनल ग्रंथि- बायीं एड्रीनल ग्रंथि का आकार अर्धचन्द्राकार होता है।
➠एड्रीनल ग्रंथि मनुष्य के शरीर में किडनी (Kidney) या वृक्क या गुर्दे (Renal) के ऊपर स्थित होती है।
➠एड्रीनल ग्रंथि में दो भाग होते है जैसे-
1. आंतरिक भाग (Inner Part)
2. बाहरी भाग (Outer Part)
1. आंतरिक भाग (Inner Part)-
➠एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग को मेडुला (Medulla) कहा जाता है।
➠एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से दो हार्मोन निकलते है। जैसे-
(I) एड्रीनलीन हार्मोन (Adrenaline Hormone)
(II) नाॅर-एड्रीनलीन हार्मोन (Noradrenaline Hormone)
(I) एड्रीनलीन हार्मोन (Adrenaline Hormone)-
➠एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला में स्रावित होता है। अर्थात् एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से निकलता है।
➠एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन का बना होता है। अर्थात् एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन हार्मोन (Protein Hormone) है।
(II) नाॅर-एड्रीनलीन हार्मोन (Noradrenaline Hormone)-
➠नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला में स्रावित होता है। अर्थात् नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के आंतरिक भाग मेडुला से निकलता है।
➠नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन (Protein) का बना होता है। अर्थात् नाॅर एड्रीनलीन हार्मोन प्रोटीन हार्मोन (Protein Hormone) है।
2. बाहरी भाग (Outer Part)-
➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग को कोर्टेक्स (Cortex) कहा जाता है।
➠पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) से निकलने वाला एडिनोकाॅर्टिकाॅट्रोपिक हार्मोन (Adrenocorticotropic Hormone- ACTH) एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स की वृद्धि करा देता है या कोर्टेक्स को बड़ा कर देता है।
➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले हार्मोन स्टेराॅयड (Steroid) के बने होते है।
➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले स्टेराॅयड के बने हार्मोनों को संयुक्त रूप से कोर्टिकोस्टेराॅयड (Corticosteroid) कहते है।
➠एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स से निकलने वाले हार्मोन या मुख्य कोर्टिकोस्टेराॅयड निम्नलिखित है जैसे-
(I) कोर्टिसोल हार्मोन (Cortisol Hormone)
(II) एल्डोस्टेरोन हार्मोन (Aldosterone Hormone)
(I) कोर्टिसोल हार्मोन (Cortisol Hormone)-
➠कोर्टिसोल हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स में स्रावित होता है। अर्थात् कोर्टिसोल हार्मोन कोर्टेक्स से निकलता है।
➠कोर्टिसोल हार्मोन स्टेराॅयड का बना होता है। अर्थात् कोर्टिसोल हार्मोन स्टेराॅयड (Steroid Hormone) है।
(II) एल्डोस्टेरोन हार्मोन (Aldosterone Hormone)-
➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन एड्रीनल ग्रंथि के बाहरी भाग कोर्टेक्स में स्रावित होता है। अर्थात् एल्डोस्टेरोन हार्मोन कोर्टेक्स से निकलता है।
➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन स्टेराॅयड का बना होता है। अर्थात् एल्डोस्टेरोन हार्मोन स्टेराॅयड हार्मोन (Steroid Hormone) है।
➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन मूत्र से सोडियम (Na+) तथा पानी को रक्त में लेकर जाता है। इसीलिए एल्डोस्टेरोन हार्मोन को जीवन रक्षक हार्मोन (Life Saving Hormone) भी कहा जाता है।
➠एल्डोस्टेरोन हार्मोन मूत्र से लगभग 10 से 15 प्रतिशत पानी को रक्त में लेकर जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में सोडियम (Na+) रक्तचाप (Blood Pressure- BP) को नियंत्रित (Regulate) करने में सहायक है।
➠मनुष्य के शरीर में सोडियम (Sodium Salt) मस्तिष्क (Brain) के सभी कार्यों (Function) के लिए जरूरी होता है।