पैराथायराइड ग्रंथि-
(Parathyroid Gland)
पैराथायराइड ग्रंथि (Parathyroid Gland)-
➠पैराथायराइड ग्रंथि मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली एक अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) है।
➠पैराथायराइड ग्रंथि पुरुष तथा महिला दोनों में पायी जाती है।
➠मनुष्य के शरीर में पैराथायराइड ग्रंथि की संख्या 4 होती है।
➠पैराथायराइड ग्रंथि व्यक्ति के गले में थायराइड ग्रंथि के पीछे स्थित होती है।
➠पैराथायराइड ग्रंथि की आकार मटर के दानें के समान होता है।
➠पैराथायराइड ग्रंथि से पैरा थायराइड हार्मोन स्रावित होता है।
पैराथायराइड हार्मोन (Parathyroid Hormone)-
➠पैराथायराइड हार्मोन मनुष्य के शरीर में पैराथायराइड ग्रंथि के द्वारा स्रावित किया जाता है।
➠पैराथायराइड हार्मोन कैल्शियम को हड्डी से रक्त में लेकर आता है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त में कैल्शियम की कमी होने पर पैराथायराइड हार्मोन स्रावित होता है। अर्थात् रक्त में कैल्शियम की कमी होने पर पैराथायराइड ग्रंथि से पैराथायराइड हार्मोन निकलता है।
➠पैराथायराइड हार्मोन प्रोटीन (Protein) का बना होता है। अर्थात् पैराथायराइड हार्मोन Protein Hormone है।
C-कोशिका (C-Cell)-
➠व्यक्ति के शरीर में थायराइड ग्रंथि में अनेक C आकार की कोशिका पायी जाती है।
➠थायराइड ग्रंथि में पायी जाने वाली C आकार की कोशिका को C-कोशिका कहा जाता है।
➠थायराइड ग्रंथि में C-कोशिका के द्वारा कैल्सीटोनिन हार्मोन स्रावित होता है।
कैल्सीटोनिन हार्मोन (Calcitonin Hormone)-
➠कैल्सीटोनिन हार्मोन कैल्शियम को रक्त से हड्डी में लेकर जाता है और पैराथायराइड हार्मोन कैल्शियम को हड्डी से रक्त में लेकर आ जाता है। इसीलिए कैल्सीटोनिन व पैराथायराइड दोनों हार्मोन रक्त में कैल्शियम का स्तर संतुलन में बनाये रखते है।
➠मनुष्य के शरीर में रक्त में कैल्शियम की अधिकता हो जाने पर थायराइड ग्रंथि की C-कोशिका से कैल्सीटोनिन हार्मोन स्रावित होता है। अर्थात् रक्त में कैल्शियम अधिक हो जाने पर कैल्सीटोनिन हार्मोन निकलता है।
➠कैल्सीटोनिन हार्मोन प्रोटीन (Protein) का बना होता है। अर्थात् कैल्सीटोनिन हार्मोन Protein Hormone है।
विटामिन D (Vitamin D)-
➠विटामिन D मनुष्य के शरीर में भोजन में उपस्थित कैल्शियम को रक्त में लेकर जाता है।
➠मनुष्य के शरीर में विटामिन भोजन के द्वारा प्राप्त होता है।
मनुष्य के शरीर में कैल्शियम के कार्य-
➠मनुष्य के शरीर में कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है।
➠मनुष्य के शरीर में कैल्शियम रक्त का थक्का (Blood Clot) बनाता है।
➠मनुष्य के शरीर में कैल्शियम मांसपेशियों में जानकर शरीर के भागों को गति करने में सहायता करता है। अर्थात् कैल्शियम मांसपेशियों में संकुचन का कार्य करता है।
➠मनुष्य के शरीर में कैल्शियम भोजन के द्वारा प्राप्त होता है।