Ads Area

प्लेसेंटा (Placenta)

प्लेसेंटा

(Placenta)


प्लेसेंटा (Placenta)-

➠गर्भावस्था के दौरान बच्चा गर्भाशय में एक संरचना से जुड़ा होता है उस संरचना को प्लेसेंटा कहा जाता है।

➠प्लेसेंटा (Placenta) को अपरा या बीजाण्डासन भी कहा जाता है।

➠प्लेसेंटा के अनेक कार्य होते है जैसे-

1. अवरोधक का कार्य

2. अंतःस्रावी ग्रंथि की तरह कार्य करना

3. पोषण प्रदान करना

4. सहारा देना


1. अवरोधक का कार्य-

➠प्लेसेंटा गर्भवती महिला के गर्भाशय में एक अवरोधक की तरह कार्य करता है।

➠प्लेसेंटा के कारण गर्भावस्था के दौरान माँ का रक्त या कुछ भी बच्चे में तथा बच्चे का रक्त या कुछ भी माँ में कभी नहीं मिल पाता है। अर्थात् प्लेसेंटा गर्भावस्था में माँ तथा बच्चे के रक्त को आपस में मिलने से रोकता है। लेकिन माँ के रक्त में बनी Rh-एंटीबाॅडी प्लेसेंटा को क्रोस कर सकती है।

➠यदि माता ऋणात्मक रक्त समूह है और पिता का धनात्मक रक्त समूह है तो धनात्मक रक्त समूह वाला बच्चा पैदा होने के कारण माता के रक्त में Rh-एंटीबाॅडी का निर्माण हो जाता है।

➠Rh-एंटीबाॅडी प्लेसेंटा को क्रोस कर सकती है।

➠Rh-एंटीबाॅडी प्लेसेंटा को क्रोस कर माता के रक्त से धनात्मक रक्त समूह वाले बच्चे के रक्त में उपस्थित Rh-एंटीजन को नष्ट कर देती है।


2. अंतःस्रावी ग्रंथि की तरह कार्य करना-

➠प्लेसेंटा गर्भवती महिला के गर्भाशय में अंतःस्रावी ग्रंथि की तरह कार्य करता है।

➠गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में प्लेसेंटा से चार प्रकार के हार्मोन निकलते है। जैसे-

(I) ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन (Human Chorionic Gonadotropin Hormone- H.C.G.H)

(II) रिलैक्सिन हार्मोन (Relaxin Hormone)

(III) एस्ट्रोजन हार्मोन (Estrogen Hormone)

(IV) प्रोजेस्टेरोन हार्मोन (Progesterone Hormone)


(I) ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन (Human Chorionic Gonadotropin Hormone- H.C.G.H)-

➠H.C.G. हार्मोन गर्भवती महिला के मूत्र में पाया जाता है।

➠महिलाओं में प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) करने के लिए H.C.G. हार्मोन का उपयोग किया जाता है।


(II) रिलैक्सिन हार्मोन (Relaxin Hormone)-

➠रिलैक्सिन हार्मोन गर्भाशय में मांसपेशियों में शिथिलता पहुंचाने का कार्य करता है।

➠प्रसव ऑक्सीटोसिन हार्मोन तथा रिलैक्सिन हार्मोन दोनों के सहयोग से होती है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad