Ads Area

मस्तिष्क (Brain)

मस्तिष्क (Brain)


मस्तिष्क (Brain)-

  • मस्तिष्क मनुष्य के शरीर के केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र का भाग होता है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क को तीन भोगों में विभाजित किया जा सकता है। जैसे-
  • 1. अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)
  • 2. मध्य मस्तिष्क (Mid Brain)
  • 3. पश्च मस्तिष्क (Hind Brain)


1. अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)-

  • मनुष्य के मस्तिष्क का अग्र मस्तिष्क भाग तीन भागों में विभाजित है। जैसे-

  • (I) घ्राण पिण्ड (Olfactory Lobe)
  • (II) प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
  • (III) अग्र मस्तिष्क पश्च (Diencephalon)


(I) घ्राण पिण्ड (Olfactory Lobe)-

  • अग्र मस्तिष्क का सबसे आगे का भाग घ्राण पिण्ड होता है।
  • मस्तिष्क के दोनों प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध से एक एक पिण्ड निकला रहता है। जिसे घ्राण पिण्ड कहते हैं।

घ्राण पिण्ड के कार्य (Functions of Olfactory Lobe)-

  • मस्तिष्क के अग्र मस्तिष्क भाग का घ्राण पिण्ड भाग मनुष्य के शरीर में सूंधने का कार्य करता है।


(II) प्रमस्तिष्क (Cerebrum)-

  • अग्र मस्तिष्क का मध्य भाग प्रमस्तिष्क होता है।
  • अग्र मस्तिष्क के मध्य भाग प्रमस्तिष्क को सेरीब्रम भी कहा जाता है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरीब्रम (Cerebrum) या प्रमस्तिष्क होता है।
  • सेरीब्रम (Cerebrum) मनुष्य के मस्तिष्क का दो तिहाई (⅔) भाग बनाता है। अर्थात् मनुष्य के शरीर में मस्तिष्क के दो तिहाई (⅔) भाग में सेरीब्रम है।
  • प्रमस्तिष्क दो आधे आधे गोला का बना होता है।
  • प्रमस्तिष्क जिन आधे आधे गोलो का बना होता है उन गोलो को प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहते हैं।
  • दोनों प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध आपस में एक पटिनुमा संरचना से जुड़े होते है।
  • दोनों प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध आपस में जिस पटिनुमा संरचना से जुड़े होते हैं उस संरचना को कॉर्पस कॉलोसम (Corpus Callosum) कहते हैं।
  • प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध की सतह समतल नहीं होती है।
  • प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध की सतह में अनेक उभार और गर्त पाये जाते हैं इसलिए मस्तिष्क का क्षेत्रफल बढ़ जाता है।


प्रमस्तिष्क के कार्य (Functions of Cerebrum)-

  • मस्तिष्क का प्रमस्तिष्क भाग मनुष्य के शरीर की सभी क्रियाओं का नियंत्रण करता है। जैसे- चलना, दौड़ना, बोलना आदि।
  • मस्तष्क का प्रमस्तिष्क भाग मुष्यक की याददाश्त, सिखने की क्षमता, बुद्धिमता, एकाग्रता का नियंत्रण करता है।


(III) अग्र मस्तिष्क पश्च (Diencephalon)-

  • अग्र मस्तिष्क का सबसे अंतिम भाग अग्र मस्तिष्क पश्च होता है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क के अग्र मस्तिष्क भाग का सबसे पिछे वाला भाग अग्र मस्तिष्क पश्च कहलाता है।
  • अग्र मस्तिष्क पश्च भाग की तीन सतह होती है। जैसे-
  • (A) थैलेमस (Thalamus)
  • (B) एपीथैलेयम (Epithalamus)
  • (C) हाइपोथैलेमस (Hypothalamus)


अग्र मस्तिष्क पश्च के कार्य (Functions of Diencephalon)-
  • मनुष्य के मस्तिष्क का अग्र मस्तिष्क पश्च भाग अति वृद्धि करके आँख में प्रवेश कर जाता है तथा आँख में रेटिना का निर्माण करता है।


(A) थैलेमस (Thalamus)-

  • अग्र मस्तिष्क पश्च भाग की पृष्ठीय सतह को थैलेमस कहते हैं।

थैलेमस के कार्य (Function of Thalamus)-
  • अग्र मस्तिष्क पश्च भाग की पृष्ठीय सतह थैलेमस मनुष्य में स्पर्श और स्पर्श से संबंधित क्रियाओं का नियंत्रण करता है।


(B) एपिथेलियम (Epithalamus)-

  • अग्र मस्तिष्क पश्च भाग की ऊपरी सतह को एपीथैलेमस कहते हैं।


(C) हाइपोथैलेमस (Hypothalamus)-

  • अग्र मस्तिष्क पश्च भाग की निचली सतह को हाइपोथैलेमस कहते हैं।


हाइपोथैलेमस के कार्य (Functions of Hypothalamus)-

  • हाइपोथैलेमस पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) का नियंत्रण करता है इसलिए हाइपोथैलेमस को मास्टर ग्रंथि का मास्टर कहते हैं।
  • हाइपोथैलेमस मनुष्य के शरीर के ताप का नियंत्रण करता है इसलिए हाइपोथैलेमस को ताप नियंत्रण केन्द्र भी कहते हैं।
  • हाइपोथैलेमस मनुष्य के शरीर में भूख, प्यास, नींद, लैंगिक उत्तेजना आदि का नियंत्रण करता है।


2. मध्य मस्तिष्क (Mid Brain)-

  • मनुष्य के मस्तिष्क का मध्य भाग मध्य मस्तिष्क कहलाता है।
  • मध्य मस्तिष्क चार गोलाकार पिण्डों का बना होता है।
  • मनुष्य में मध्य मस्तिष्क के ऊपरी दो पिण्ड देखने में सहायक होते हैं।
  • मनुष्य में मध्य मस्तिष्क के निचले दो पिण्ड सुनने में सहायक होते हैं।


3. पश्च मस्तिष्क (Hind Brain)-

  • मनुष्य के मस्तिष्क के सबसे अंतिम भाग को पश्च मस्तिष्क कहते हैं।
  • मनुष्य के मस्तिष्क का पश्च मस्तिष्क भाग तीन भागों में विभाजित होता है। जैसे-
  • (I) पोंस (Pons)
  • (II) मेडुला ऑब्लांगेटा (Medulla Oblongata)
  • (III) सेरीबेलम (Cerebellum) या अनुमस्तिष्क


(I) पोंस (Pons)-

  • मनुष्य के शरीर में श्वसन का नियंत्रण मेडुला ऑब्लांगेटा और पोंस दोनों के द्वारा होता है।
  • पोंस में श्वसन के लिए न्यूमोटैक्सिक केंद्र (Pneumotaxic Centre) होते हैं।


(II) मेडुला ऑब्लांगेटा (Medulla Oblongata)-

  • मेडुला ऑब्लांगेटा मनुष्य के शरीर की सभी अनैच्छिक क्रिया का नियंत्रण करता है। जैसे- रक्त चाप (Blood Pressure- BP), हृदय दर (Heart Rate), उल्टी आना (Vomiting), भोजन का पाचन (Digest of Food), मूत्र का निर्माण (Formation of Urine)
  • मेडुला ऑब्लांगेटा में श्वसन के लिए श्वसन केंद्र (Respiratory Centre) होता है।
  • मेडुला ऑब्लांगेटा से एक दागेनुमा संरचना निकलती है जिसे मेरुरज्जु (Spinal Cord) कहते है।
  • मेरुरज्जु मनुष्य के शरीर की प्रतिवर्ती क्रिया का नियंत्रण करता है।


(III) सेरीबेलम (Cerebellum) या अनुमस्तिष्क-

  • मनुष्य के मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग सेरीबेलम या अनुमस्तिष्क होता है।
  • सेरीबेलम को ही अनुमस्तिष्क कहा जाता है।


सेरीबेलम या अनुमस्तिष्क के कार्य (Functions of Cerebellum)-

  • सेरीबेलम या अनुमस्तिष्क मनुष्य के शरीर का संतुलन बनाये रखने में सहायक है।
  • सेरीबेलम या अनुमस्तिष्क मनुष्य के शरीर में ऐच्छिक क्रियाओं (Voluntary Action) में कुशलता लाता है।


मेनिन्जेज (Meninges)-

  • मनुष्य के मस्तिष्क और मेरुरज्जु के चारो ओर तीन झिल्लियाँ पायी जाती है।
  • मनुष्य के मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के चारो तरफ पायी जाने वाली तीन झिल्लियों को मस्तिष्क झिल्ली या मेनिन्जेज (Meninges) कहते हैं।
  • मस्तिष्क झिल्ली या मेनिन्जेज मनुष्य के शरीर में मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु (Spinal Cord) को सुरक्षा और पोषण प्रदान करती है।


प्रमस्तिष्क मेरु द्रव (Cerebrospinal Fluid)-

  • मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु के चारों तरफ पायी जाने वाली मेनिन्जेज या झिल्लियों के द्वारा एक द्रव का निर्माण किया जाता है जिसे प्रमस्तिष्क मेरु द्रव कहते हैं।
  • प्रमस्तिष्क मेरु द्रव ही मनुष्य के शरीर में मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु  को पोषण प्रदान करता है।
  • प्रमस्तिष्क मेरु द्रव मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु को सुरक्षा प्रदान करता है।


मेनिनजाइटिस (Meningitis)-

  • मनुष्य के शरीर में मस्तिष्क झिल्ली या मेनिन्जेज में सूजन को मेनिनजाइटिस कहा जाता है।


इन्सेफेलाइटिस (Encephalitis)

  • मनुष्य के शरीर में मस्तिष्क या मस्तिष्क के किसी भाग में सूजन को इंसेफेलाइटिस कहा जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad