राजस्थान के प्रमुख पुरातात्विक स्थल (Major Archaeological Sites of Rajasthan)- राजस्थान का प्राचीन इतिहास
- 1. गणेश्वर, सीकर (Ganeshwar, Sikar)-
- 2. सुनारी, झुन्झुनू (Sunari, Jhunjhunu)
- 3. बरोर, श्री गंगानगर (Baror, Sri Ganganagar)
- 4. जोधपुरा, जयपुर (Jodhpura, Jaipur)
- 5. ईसवाल, उदयपुर (Isawal, Udaipur)
- 6. कुराड़ा, नागौर (Kurada, Nagaur)
- 7. झाडोल, उदयपुर (Jhadol, Udaipur)
- 8. पिंड पांडलिया, चित्तौड़गढ़ (Pind Pandliya, Chittorgarh)
- 9. कोल माहोली, सवाई माधोपुर (Kol Maholi, Sawai Madhopur)
- 10. मलाह, भरतपुर (Malah, Bharatpur)
- 11. ऐलाणा, जालौर (Alana, Jalore)
- 12. नलियासर, जयपुर (Naliyasar, Jaipur)
- 13. नन्दलालपुरा, जयपुर (Nandlalpura, Jaipur)
- 14. किराडोत, जयपुर (Kiradot, Jaipur)
- 15. चीथवाड़ी, जयपुर (Chithwari, Jaipur)
1. गणेश्वर, सीकर (Ganeshwar, Sikar)-
- स्थित- गणेश्वर सभ्यता राजस्थान के सीकर जिले में कांतली नदी (Kantali River) के किनारे स्थित है।
- उत्खननकर्ता (Excavator)-
- (I) रत्न चंद्र अग्रवाल (R.C Agarwal)
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) तांबा (Copper)
- (II) पत्थर का बाँध (Concrete Dam)
- गणेश्वर से तांबा हडप्पा एवं मोहनजोदड़ो भेजा जाता था।
- गणेश्वर सभ्यता को ताम्र युगीन सभ्यताओं की जननी कहा जाता है।
- ताम्र युगीन सभ्यताओं में सबसे पुरानी सभ्यता गणेश्वर सभ्यता है।
2. सुनारी, झुन्झुनू (Sunari, Jhunjhunu)-
- स्थित- यह सभ्यता राजस्थान के झुन्झुनू जिले में कांतली नदी () के किनारे स्थित है।
- सुनारी एक वैदिक कालीन बसती थी।
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) लौहा (Iron)
- (II) चावल (Rice)
- (III) घोड़ों से खींचे जाने वाले रथ (Horse Drawn Chariot)
3. बरोर, श्री गंगानगर (Baror, Sri Ganganagar)-
- स्थित- बरोर राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में प्राचीन सरस्वती नदी के किनारे स्थित है।
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) बरोर सभ्यता से प्राक् हडप्पा तथा विकसित हडप्पा के अवशेष मिले है।
- (II) बटन के आकार की मुहरे (Seal) प्राप्त हुई है।
- (III) 8000 लाजवर्द मनके (8000 lapis lazuli beads)
- मुहरें सेलखड़ी पत्थत की बनी होती थी। (शेलखड़ी एक मुलायम पत्थर होता था।)
4. जोधपुरा, जयपुर (Jodhpura, Jaipur)-
- स्थित- जोधपुरा राजस्थान के जयपुर जिले में साबी नदी (Sabi River) के किनारे स्थित है।
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) तांबा (Copper)
5. ईसवाल, उदयपुर (Isawal, Udaipur)-
- स्थित- ईसवला राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है।
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) लौहा (Iron)
- प्राचीन काल में ईसवाल एक औद्योगिक नगरी थी।
6. कुराड़ा, नागौर (Kurada, Nagaur)-
- स्थित- कुराड़ा राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है।
- उत्खनन में मिले साक्ष्य (Evidence found in excavation)-
- (I) खेती के औजार (Agriculture Equipment)
- कुराड़ा को औजारो की नगरी कहा जाता है। क्योंकी यहां से खेती के औजार मिलने के कारण हैं।
शैल चित्र (Rock Paintings)-
- राजस्थान में निम्नलिखित स्थानों से शैल चित्र मिले है।
- चट्टानों में जो चित्र मिलते है उन्हें शैल चित्र कहा जाता है।
- 1. डडीकर, अलवर (Dadikar)
- 2. हरसौरा, अलवर (Harsanra)
- 3. सोहनपुरा, सीकर (Sohanpura)
- 4. कन्यादह, बारां (Kanyadah)
- 5. गरदड़ा, बूंदी (Gardara)
- 6. आलणिया, कोटा (Alaniya)
- जगतनारायण ने आलणिया (कोटा) के शैल चित्रों की खोज की थी।