Ads Area

ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River)

ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) या ब्रह्मपुत्र अपवाह तंत्र (Brahmaputra Drainage System)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत (Tibet) की मानसरोवर झील (Mansarovar Lake) के निकट चेमायुंगडुंग हिमनद (Chemayungdung Glacier) या आंग्सी हिमनद से होता है।
  • संगम (Falls in)- ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में जमुना नदी के नाम बहती हुई गंगा की मूल शाखा पद्मा नदी के साथ मिलने पर इसे मेघना नदी कहा जाता है तथा ब्रह्मपुत्र नदी मेघना नदी के नाम से सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है।

  • लम्बाई (Length)-
  • (I) ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लम्बाई 2900 किलोमीटर है।
  • (II) ब्रह्मपुत्र नदी की भारत में कुल लम्बाई 900 किलोमीटर है।
  • जलग्रहण (Catchment Area)-
  • (I) ब्रह्मपुत्र नदी का कुल जलग्रहण क्षेत्र 5.8 वर्ग किलोमीटर है।
  • (II) ब्रह्मपुत्र नदी का भारत में कुल जलग्रहण क्षेत्र 1.94 वर्ग किलोमीटर है। 

        • विशेषताएं-
        • ब्रह्मपुत्र नदी नामचा बरवा (Namcha Barwa) के पास दिहांग गार्ज (Dihang Gorge) का निर्माण करते हुए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से भारत में प्रेवश करती है।
        • ब्रह्मपुत्र नदी भारत में सर्वाधिक जल लाने वाली नदी है। (Most water bringing river in India)
        • ब्रह्मपुत्र नदी पर भारत में सर्वाधिक जल विद्युत उत्पादन क्षमता उपस्थित है। (Highest hydro power generation capacity present in India)


        ब्रह्मपुत्र नदी के अन्य नाम (Other names of Brahmaputra River)-

        • 1. यारलंग सांग्पो नदी (Yarlung Tsangpo River)- तिब्बत (Tibet) में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग सांग्पो नदी के नाम से जाना जाता है।, (यारलंग सांग्पो का अर्थ- शोधक/ Purifier)
        • 2. दिहांग नदी (Dihang River)- अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में ब्रह्मपुत्र नदी को दिहांग नदी के नाम से जाना जाता है।
        • 3. ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River)- असम (Assam) में ब्रह्मपुत्र नदी को ब्रह्मपुत्र नदी कहा जाता है।
        • 4. जमुना नदी (Jamuna River)- बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रवेश करने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी को जमुना नदी के नाम से जाना जाता है।
        • 5. पद्मा नदी (Padma River)- गंगा नदी (Ganga River) में मिलने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी को पद्मा नदी के नाम से जाना जाता है।
        • 6. मेघना नदी (Meghna River)- मेघना नदी (Meghna River) में मिलने के बाद ब्रह्मपुत्र नदी को मेघना नदी के नाम से जाना जाता है।


        माजूली द्वीप (Majuli Island)-

        • ब्रह्मपुत्र नदी असम घाटी (Assam Valley) में गुंथित मार्ग (Braided Channel) में बहाव के कारण ब्रह्मपुत्र नदी असम में नदी द्वीपों (Riverine Islands) का निर्माण करती है। जैसे-
        • (I) माजूली द्वीप (Majuli Island)
        • माजूली द्वीप विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। (World's largest river island)


        ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Brahmaputra River)-

        • (अ) ब्रह्मपुत्र नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Brahmaputra River)
        • (ब) ब्रह्मपुत्र नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Brahmaputra River)


        (अ) ब्रह्मपुत्र नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Brahmaputra River)-

        • (I) तीस्ता नदी (Teesta River)
        • (II) संकोश नदी (Sankosh River)
        • (III) मानस नदी (Manas River)
        • (IV) कामेंग नदी (Kameng River)
        • (V) सुबनसिरी नदी (Subansiri River)
        • (VI) भरेली नदी (Bharali River)
        • (VII) बारनदी (Barnadir River)
        • (VIII) सियांग नदी (Siyang River)
        • (IX) जलढाका नदी (Jaldhaka River)
        • (X) रैडक नदी (Raidak River)


        (ब) ब्रह्मपुत्र नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Brahmaputra River)-

        • (I) दिबांग नदी (Dibang River)
        • (II) लोहित नदी (Lohit River)- दिबांग की सहायक नदी है।
        • (III) दिसांग नदी (Disang River)
        • (IV) धनसिरी नदी (Dhansiri River)
        • (V) कपिली नदी (Kapili River) या कोलोंग नदी (Kolong River)
        • (VI) दिखू नदी (Dikhou River)

        Post a Comment

        0 Comments

        Top Post Ad

        Below Post Ad