कोसी नदी (Kosi River)-
- उद्गम (Origin)- कोसी नदी का उद्गम तिब्बत (Tibet) से होता है।
- संगम (Falls in)- कोसी नदी का संगम बिहार के कटिहार में गंगा नदी से होता है। अर्थात् कोसी नदी बिहार के कटिहार में गंगा नदी से आकर मिल जाती है।
- विशेषताएं-
- कोसी नदी गंगा नदी की बायीं ओर की सहायक नदी है।
- कोसी नदी एक पूर्ववर्ती नदी (Antecedent River) है।
- कोसी नदी अपने साथ अधिक मात्रा में अवसाद (Sediments) लेकर आती है जिसके कारण बिहार में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है।
- कोसी नदी को बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) कहा जाता है।
सप्तकोसी नदी (Saptkosi River)-
- नेपाल (Nepal) में कोसी नदी में 7 धाराएं आकर मिलती है जिसके कारण कोसी नदी को सप्तकोसी नदी (Saptkosi River) भी कहते हैं। इनमें प्रमुख धाराएं जैसे-
- (I) अरुण कोसी (Arun Kosi)
- (II) सोन कोसी (Son Kosi)
- (III) तुमुर कोसी (Tamur Kosi)